Health Alert: तेजी से फैल रही है सांस में लेने में तकलीफ वाली पुरानी बीमारी, गले में खराश है बड़ा लक्षण, जानें कहां है ज्यादा खतरा

Diphtheria Symptoms Causes And Treatment: डिप्थीरिया रोग सिर्फ आपके गले और नाक को ही नुकसान नहीं पहुंचाता है, बल्कि अगर इसके बैक्टीरिया ब्लड स्ट्रीम में प्रवेश कर जाएं तो किडनी, हृदय स्वास्थ्य और नर्वस को भी गंभीर रूप से डैमेज कर सकते हैं। जानें डिप्थीरिया के लक्षण और उपचार क्या है।

Diphtheria Symptoms Causes And Treatment

Diphtheria Symptoms Causes And Treatment: डिप्थीरिया रोग लोगों में काफी तेजी से फैल रहा है। यह एक गंभीर संक्रामक रोग है। इसकी वजह से लोगों को कई तरह की परेशानियों और स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके कारण लोगों को सांस लेना और निगलना तक मुश्किल हो जाता है। यह संक्रामक रोग कोरिनेबैक्टीरियम डिप्थीरिया नामक बैक्टीरिया के संपर्क में आने के कारण होता है। अच्छी बात यह है कि अगर समय रहते इसके लक्षणों को पहचानकर डॉक्टर से परामर्श लें, तो आसानी से इस संक्रमण से छुटकारा पाया जा सकता है। डिप्थीरिया से संक्रमित व्यक्ति में इसके कई संकेत और लक्षण देखने को मिलते हैं। इस संक्रामक रोग के लक्षण क्यों होते हैं और डिप्थीरिया का इलाज कैसे किया जाता है, इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

डिप्थीरिया के कारण क्या हैं - What Causes Diphtheria In Hindi

असल में यह संक्रामक रोग तब होता है, जब कोरिनेबैक्टीरियम नामक बैक्टीरिया व्यक्ति के श्वसन तंत्र की परत पर चिपक जाता है। ये बैक्टीरिया एक तरह का जहर उत्पन्न करते हैं, जो श्वास नली में टिशू को नुकसान पहुंचाते हैं। दो से तीन दिनों के भीतर, डैमेज टिशू पर भूरे रंग की कोटिंग जम जाती है। इस कोटिंग में व्यक्ति के वॉयस बॉक्स, गले, नाक और टॉन्सिल के टिशू को को ढकने की क्षमता होती है। इसकी वजह से डिप्थीरिया से संक्रमित व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ होती है और कुछ भी खाया-पिया नहीं जाता है, क्योंकि उन्हें निगलने में बहुत परेशानी होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, संक्रमण के बैक्टीरिया अगर ब्लड स्ट्रीम में प्रवेश कर जाते हैं, तो यह किडनी, हृदय स्वास्थ्य और नर्वस को भी गंभीर रूप से डैमेज कर सकते हैं।

डिप्थीरिया के लक्षण - Symptoms Of Diphtheria In Hindi

  • गले में खराब और दर्द होना
  • गर्दन की ग्रंथियों में सूजन नोटिस होना
  • बहुत थकान और कमजोरी महसूस होना
  • बुखार आना
  • सांस लेने में तकलीफ होना
  • खाने-पीने और निगलने में परेशानी
End Of Feed