क्या होता है Glycemic Index? शुगर के मरीज को क्यों दी जाती कम GI वाले फूड्स खाने की सलाह - जानें डायबिटीज और इसका संबंध

Glycemic index kya hai: शुगर के मरीजों को आमतौर पर यह सलाह दी जाती है कि उन्हें ऐसे फूड्स का सेवन अधिक करना चाहिए, जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम हो। अधिक GI वाले फूड्स का सेवन उनकी सेहत के लिए नुकसानदेह माना जाता है। लेकिन आखिर ये ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है? यहां जानें सबकुछ..

What Is Glycemic Index

Glycemic index kya hai: आपने अक्सर देखा होगा कि जिन लोगों को डायबिटीज या शुगर की बीमारी है, ऐसे लोगों को हमेशा यह सलाह दी जाती है कि ऐसे फूड्स का सेवन कम से कम करना चाहिए, जिनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स (GI) बहुत अधिक होता है। ऐसा माना जाता है कि इस तरह के फूड खाने से शुगर को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है। सिर्फ इतनी ही नहीं, इस तरह के फूड्स का सेवन करने सेवन करने से डायबिटीज से बचाव और कई गंभीर बीमारियों के खतरे को कम करने में मदद करते हैं। लेकिन बहुत से लोग यह सवाल पूछते हैं कि आखिर ये ग्लाइसेमिक इंडेक्स होता है और शुगर के बीमारी के साथ इसका क्या संबंध है, साथ ही इन फूड्स का सेवन करने से सेहत पर क्या प्रभाव पड़ता है। आपके इन सभी सवालों का जवाब आज इस लेख में हम आपको दे रहे हैं। जानने के लिए आगे पढ़ते रहें...

ग्लाइसेमिक इंडेक्स क्या है - What Is Glycemic Index In Hindi

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के अनुसार, ग्लाइसेमिक इंडेक्स फूड की एक रैंकिंग होती है। इसकी मदद से इस बात का पता चलता है कि किस फूड को खाने से शुगर कितनी तेजी से बढ़ेगा या कम होगा। यह रक्त में शुगर लेवल को कितनी तेजी से बढ़ाएगा, धीरे-धीरे या मध्यम रूप से। इसका शुगर के मरीजों की स्थिति के साथ सीधा संबंध होता है। इसकी सही जानकारी शुगर के मरीजों में ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करने और बीमारी को रिवर्स करने में मदद कर सकती है। आपको बता दें कि फूड से जो हमें जो कार्बोहाइड्रेट प्राप्त होता है, उनके पचने और अवशोषित होने की दर अलग-अलग होती है। GI की रैंकिंग यह निर्धारित करती है कि प्रत्येक कार्बोहाइड्रेट आधारित फूड और ड्रिंक के सेवन के बाद ब्लड शुगर लेवल कितनी तेजी से बढ़ेगा।

ग्लाइसेमिक इंडेक्स 0 से 100 तक चलता है। जो फूड धीरे-धीरे पचते और अवशोषित होते हैं उनकी रेटिंग 55 या उससे कम होती है। इस तरह के फूड्स में फल-सब्जियां, शुगर फ्री फूड, नट्स, दाल और साबुत अनाज आदि आते हैं। अध्ययन में यह देखा गया है कि जो फूड ग्लाइसेमिक इंडेक्स में कम होते हैं, उन्हें डाइट में शामिल करने से टाइप 2 डायबिटीज वाले रोगियों में HbA1c शुगर के स्तर को मैनेज करने में मदद मिल सकती है। हालांकि, टाइप 1 डायबिटीज पर इनके प्रभावों को लेकर अभी अधिक अध्ययन की आवश्यकता है।

End Of Feed