छुट्टियों के बाद दिल की धड़कन बढ़ने के पीछे ये है लोचा, जानें कैसे आपकी आदतें ही बन जाती हैं परेशानी

Holiday Heart Syndrome in Hindi - Holiday Heart Syndrome symptoms: छुट्टियां बिताने के बाद कई लोगों को ये परेशानी होती है कि उनकी हार्ट बीट रेगुलर नहीं है और अक्सर ये बढ़ी हुई महसूस होती है। जानें कि दिल की धड़कन बढ़ने और छुट्टियों में क्या कनेक्शन है।

What is Holiday Heart Syndrome

Holiday Heart Syndrome in Hindi, Holiday Heart Syndrome symptoms: छुट्टियों में अत्याधिक शराब पीने से हॉलीडे हार्ट सिंड्रोम या अनियमित दिल की धड़कन बढ़ने की समस्या हो सकती है। यह ज्यादा शराब पीने के कारण होता है। दरअसल लोग छुट्टियों में अत्यधिक मात्रा में शराब पीते हैं जिसका सीधा असर दिल पर पड़ता है। इससे दिल संबंधी बीमारी बढ़ने का खतरा भी रहता है। दिल की धड़कन का बढ़ना , हार्ट स्ट्रोक या हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है।

क्या होता है हॉलिडे हार्ट सिंड्रोम (What is Holiday Heart Syndrome )

हॉलिडे हार्ट सिंड्रोम का संबंध इस बीमारी से है जब छुट्टियों में शराब ज्यादा पीने से उसका सीधा असर दिल पर होता है जिससे दिल संबंधी बीमारियां होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।

End Of Feed