क्या लिवर को भी होती है Detox की जरूरत, डॉक्टर का जवाब सुन रह जाएंगे हैरान, इस चीज को बताया Healthy Liver के लिए जरूरी
Does The Liver Need To Be Detoxified In Hindi: आजकल लोगों में लिवर को डिटॉक्स करने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि क्या हमारे लिवर को वाकई इसकी जरूरत होती भी है या नहीं? लिवर डिटॉक्स क्या है और लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या करना चाहिए, इस लेख में डॉक्टर से जानें सबकुछ।
What Is Liver Detox In Hindi
Does The Liver Need To Be Detoxified In Hindi: हमारे शरीर का सुपरहीरो अगर कोई है, तो वो है हमारा लीवर। यह बिना रुके दिन-रात काम करता है, शरीर को साफ रखता है और एनर्जी प्रदान करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, लीवर को सही तरीके से काम करने के लिए हमें भी थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है? आजकल हम देखते हैं लोगों में लिवर डिटॉक्स करने का ट्रेंड काफी चल रहा है। आमतौर पर लोग ऐसा मानते हैं, कि लिवर को स्वस्थ रखना का यह एक आसान और प्रभावी तरीका है। सोशल मीडिया पर भी हेल्थ और फिटनेस एक्सपर्ट लिवर को डिटॉक्स करने लिए आए दिन टिप्स शेयर करते रहते हैं, कुछ कहते हैं कि लिवर डिटॉक्स के लिए ये फूड खाएं, तो कुछ तरह-तरह कि ड्रिंक्स और जूस पीने की सलाह देते हैं।
अब अगर लिवर को हेल्दी रखने की बात की जाती है, तो लोग सीधा जवाब देते हैं कि अपने लिवर को डिटॉक्स करने के लिए ये काम कर लो। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर लिवर टॉक्सिफिकेशन होता है क्या है? क्या वाकई हमारे लिवर को इसकी जरूरत होती भी है? बहुत से लोग अक्सर यह सवाल भी पूछते हैं कि अपने लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या करना चाहिए? आपके इन सवालों का जवाब जानने और लिवर को हेल्दी रखने के टिप्स जानने के लिए हमने अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद के जाने माने डॉक्टर और लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. भास्कर नंदी से बात की। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...
लिवर के शरीर के कई कार्यों में निभाता है भूमिका - Liver Function In The Body In Hindi
आपको बता दें कि लिवर हमारे शरीर में कई कार्यों में बहुत अहम भूमिका निभाता है। जैसे,
टॉक्सिन्स को तोड़ना: लिवर शरीर में घुसे हानिकारक तत्वों को तोड़ता है।
निष्कासन: यह इन तत्वों को रक्त से बाहर निकालता है, जो फिर मूत्र और पसीने के जरिए शरीर से बाहर जाते हैं।
डाइजेशन को हेल्दी रखना: लिवर पित्त (bile) का उत्पादन करता है, जो वसा को पचाने में मदद करता है। यह पित्त छोटी आंत में जाकर चर्बी को घोलता है, जिससे फैट का पाचन बेहतर होता है।
ऊर्जा का निर्माण: लिवर शरीर को ऊर्जा देने के लिए जरूरी रासायनिक क्रियाओं को मैनेज करता है।
शुगर और एनर्जी स्टोर करने: लिवर शुगर को ग्लाइकोजन के रूप में संग्रहित करता है और जब शरीर को ऊर्जा की आवश्यकता होती है, तो इसे ग्लूकोज में परिवर्तित करके रक्त में छोड़ता है।
हार्मोन्स के संतुलन: शरीर में हार्मोन्स के संतुलन के लिए लिवर फंक्शन दुरुस्त होना जरूरी है।
कोलेस्ट्रॉल के निर्माण: लिवर शरीर के लिए कोलेस्ट्रॉल का निर्माण करता है और शरीर में इसकी सही मात्रा बनाए रखता है।
प्रोटीन का उत्पादन: लिवर रक्त में प्रोटीन का निर्माण करता है, जो शरीर के विभिन्न कार्यों के लिए आवश्यक होते हैं, जैसे रक्त के थक्के बनाना (coagulation), एंटीबॉडी का निर्माण आदि।
विटामिन और मिनरल्स को स्टोर करना: लिवर कुछ महत्वपूर्ण विटामिन (जैसे विटामिन A, D, E, K) और मिनरल्स (जैसे आयरन) को स्टोर करता है, जो शरीर की आवश्यकता के अनुसार उपयोग में लाए जाते हैं।
Does Liver Really Need Detox In Hindi
लिवर डिटॉक्स क्या है - What Is Liver Detox In Hindi
लिवर डिटॉक्सिफिकेशन (Liver Detoxification) वह प्रक्रिया है जिसमें लिवर शरीर से गंदगी और हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है। लिवर हमारे शरीर का एक अहम अंग है, जो खून में मौजूद जहरीले पदार्थों को साफ करता है। यह शरीर में जमा बेकार तत्वों को तोड़ता और बाहर निकालता है, जिससे शरीर स्वस्थ रहता है।
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के अनुसार, लिवर डिटॉक्सिफिकेशन शरीर से हानिकारक टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जर्नल ऑफ क्लिनिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन में लिवर के मेटाबोलिज्म और डिटॉक्सिफिकेशन की प्रक्रिया को महत्वपूर्ण बताया गया है।
क्या वाकई लिवर डिटॉक्स की आवश्यकता होती है - Does Liver Really Need Detox In Hindi
लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. भास्कर नंदी की मानें तो "लिवर को डिटॉक्स करने" का जो ट्रेंड चल रहा है, वह एक बड़ी गलतफहमी है। असल में, लीवर को किसी खास डिटॉक्स डाइट या उपाय की जरूरत नहीं होती है। लिवर डिटॉक्सिफिकेशन एक बड़ी गलतफहमी है। लोग अक्सर मानते हैं कि लिवर को डिटॉक्स करने की जरूरत होती है, लेकिन सच्चाई यह है कि लिवर पहले से ही हमारे शरीर का प्राकृतिक डिटॉक्स अंग है।यह शरीर के टॉक्सिन्स और अपशिष्ट या वेस्ट को बाहर निकालने का काम खुद ही करता है।
इसलिए इसे अलग से "डिटॉक्स" करने की कोई जरूरत नहीं होती है। डिटॉक्स डाइट या इलाज शायद आपके शरीर को सामान्य रूप से फायदा पहुंचा सकते हैं, लेकिन वैज्ञानिक तौर पर यह साबित नहीं हुआ है कि वे लिवर को खासतौर पर डिटॉक्स करते हैं।
तो हेल्दी लिवर और बेहतर फंक्शन के लिए क्या करना चाहिए - How To Keep Liver Healthy In Hindi
डॉ. भास्कर नंदी की मानें तो स्वस्थ लिवर के लिए सही आहार, पानी, व्यायाम और पर्याप्त नींद बेहद जरूरी हैं। यह शरीर को अंदर से साफ रखता है और उसकी कार्यक्षमता को बेहतर बनाता है। इसके अलावा, अमेरिकन लिवर फाउंडेशन द्वारा किए गए शोध में यह बताया गया है कि संतुलित आहार और नियमित व्यायाम जैसे जीवनशैली में बदलाव लिवर फंक्शन बेहतर बनाने और डिटॉक्सिफिकेशन में मदद करते हैं।
How To Keep Liver Healthy In Hindi
ये हैं लिवर को स्वस्थ रखने के आसान तरीके - Easy Ways To Keep Liver Healthy In Hindi
वजन मेंटेन रखें
लिवर की सेहत के लिए आपका वजन संतुलित होना बहुत जरूरी है। मोटापा लिवर पर दबाव डालता है और फैटी लीवर जैसी समस्याओं का कारण बन सकता है।
बैलेंस डाइट लें
भारतीय आहार, जिसमें सब्जियां, फल, दालें, चावल और रोटी शामिल हों, लिवर के लिए बहुत फायदेमंद है।
क्रैश डाइट से बचें
एकदम से खाने की मात्रा कम न करें। धीरे-धीरे कैलोरी घटाएं, जैसे अगर आप किसी डिश के चार हिस्से खाते हैं, तो इसे तीन कर दें।
मीठे और फास्ट फूड से बचे
ज्यादा चीनी और जंक फूड लिवर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए मिठाई, पिज्जा, बर्गर, चिप्स, नमकीन, केक, पेस्ट्री और कोल्ड ड्रिंक आदि से बचें।
शराब से दूरी बनाएं
शराब लीवर के लिए सबसे बड़ा दुश्मन है। अगर लिवर को हेल्दी रखना है, तो पूरी तरह शराब छोड़ें। यह लिवर को सुरक्षित रखने का सबसे आसान और पक्का तरीका है। नई आदतें बनाने की कोशिश करें। शराब के बजाय दूसरी रुचियां जैसे पढ़ाई, खेल, या कोई नया शौक अपनाएं।
नियमित चेकअप कराएं
35-40 की उम्र के बाद हर साल अपनी सेहत की जांच कराना जरूरी है। लिवर की जांच में ये टेस्ट शामिल होने चाहिए:
- लीवर फंक्शन टेस्ट (LFT)
- हेपेटाइटिस बी और सी का टेस्ट
- फैटी लीवर का पता लगाने के लिए अल्ट्रासाउंड
- फाइब्रोस्कैन, जिससे लिवर की स्थिति का सही आकलन होता है।
डॉक्टर क्या सलाह देते हैं
लीवर को डिटॉक्स करने की कोई जरूरत नहीं होती है, क्योंकि यह खुद ही डिटॉक्स करता है। लेकिन इसे स्वस्थ रखने के लिए आपको ऊपर दिए गए टिप्स को फॉलो करने की जरूरत है। इन्हें अपनाने से आपका लिवर लंबे समय तक स्वस्थ और एक्टिव रहेगा। डॉ. भास्कर नंदी सलाह देते हैं कि संतुलित जीवनशैली अपनाएं और डिटॉक्स जैसे मिथकों पर ध्यान न दें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vineet author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited