क्या लिवर को भी होती है Detox की जरूरत, डॉक्टर का जवाब सुन रह जाएंगे हैरान, इस चीज को बताया Healthy Liver के लिए जरूरी

Does The Liver Need To Be Detoxified In Hindi: आजकल लोगों में लिवर को डिटॉक्स करने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि क्या हमारे लिवर को वाकई इसकी जरूरत होती भी है या नहीं? लिवर डिटॉक्स क्या है और लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या करना चाहिए, इस लेख में डॉक्टर से जानें सबकुछ।

What Is Liver Detox In Hindi

Does The Liver Need To Be Detoxified In Hindi: हमारे शरीर का सुपरहीरो अगर कोई है, तो वो है हमारा लीवर। यह बिना रुके दिन-रात काम करता है, शरीर को साफ रखता है और एनर्जी प्रदान करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, लीवर को सही तरीके से काम करने के लिए हमें भी थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है? आजकल हम देखते हैं लोगों में लिवर डिटॉक्स करने का ट्रेंड काफी चल रहा है। आमतौर पर लोग ऐसा मानते हैं, कि लिवर को स्वस्थ रखना का यह एक आसान और प्रभावी तरीका है। सोशल मीडिया पर भी हेल्थ और फिटनेस एक्सपर्ट लिवर को डिटॉक्स करने लिए आए दिन टिप्स शेयर करते रहते हैं, कुछ कहते हैं कि लिवर डिटॉक्स के लिए ये फूड खाएं, तो कुछ तरह-तरह कि ड्रिंक्स और जूस पीने की सलाह देते हैं।

अब अगर लिवर को हेल्दी रखने की बात की जाती है, तो लोग सीधा जवाब देते हैं कि अपने लिवर को डिटॉक्स करने के लिए ये काम कर लो। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर लिवर टॉक्सिफिकेशन होता है क्या है? क्या वाकई हमारे लिवर को इसकी जरूरत होती भी है? बहुत से लोग अक्सर यह सवाल भी पूछते हैं कि अपने लिवर को हेल्दी रखने के लिए क्या करना चाहिए? आपके इन सवालों का जवाब जानने और लिवर को हेल्दी रखने के टिप्स जानने के लिए हमने अमृता हॉस्पिटल, फरीदाबाद के जाने माने डॉक्टर और लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ. भास्कर नंदी से बात की। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

लिवर के शरीर के कई कार्यों में निभाता है भूमिका - Liver Function In The Body In Hindi

आपको बता दें कि लिवर हमारे शरीर में कई कार्यों में बहुत अहम भूमिका निभाता है। जैसे,

End Of Feed