भारत में Lung Cancer के मरीजों में नॉन स्मोकर बड़ी संख्या में शामिल, स्टडी में सामने आई फेफड़ों के कैंसर की बड़ी वजह
हाल ही जारी एक स्टडी के परिणामों में लंग कैंसर के मरीजों के बारे में बड़ी घोषणा की गई है। जिसमें दावा किया गया है कि लंग कैंसर का कारण न केवल धूम्रपान है, बल्कि स्मोकिंग न करने वाले लोग भी इसकी चपेट में तेजी से आते जा रहे हैं। आइए जानते हैं क्यों तेजी से बढ़ रहा है लंग कैंसर...
कैंसर एक जानलेवा रोग है जिससे आज बड़ी संख्या में लोग जूझ रहे हैं। बात करें भारत की तो यहां भी कैंसर के मरीज काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, तो बेहद चिंता का विषय है। हालांकि दुनिया भर में सभी तरह के कैंसर के मामलों में तेजी देखी जा रही है, लेकिन हाल ही में हुई एक स्टडी में भारत में लंग कैंसर के मरीजों के बारे में खुलासा किया गया है।
स्टडी में बताया गया है कि भारत में लंग कैंसर के मामलों में चौंकाने वाली वृद्धि देखी गई है, वहीं हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो तेजी से बढ़ते मामलों में धूम्रपान न करने वाले लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हैं। इससे यह साबित होता है कि आज लंग कैंसर का कारण केवल धूम्रपान नहीं रह गया है बल्कि इसके और भी कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं क्यों तेजी से फैल रहा है लंग कैंसर..
यह भी पढे़ं- शरीर के लिए क्यों जरूरी है 8 घंटे की नींद? जानें कम नींद के कारण किन 5 बीमारियों का बढ़ता है खतरा
स्टडी में आए चौंकाने वाले आंकड़े
स्टडी के आंकड़ों के मुताबिक भारत में फेफड़ों के कैंसर का पता आमतौर पर 54-70 की आयु में चल पाता है। जबकि विदेशों में इसका पता लगभग 10 साल पहले ही चल जाता है। टाटा मेमोरियल सेंटर, मुंबई ने इस बात की पुष्टि की हैं कि साल 2020 में सेंटर में आने वाले कुल कैंसर के मरीजों में लंग कैंसर तीसरा सबसे प्रमुख कैंसर था। जिसके साल 2020 में 18 लाख से ज्यादा मामले सामने आए थे। वहीं देश भर में कैंसर के कारण होने वाली कुल मौत में 16 लाख से ज्यादा लंग कैंसर के मरीज शामिल हैं।
धूम्रपान नहीं है लंग कैंसर की मुख्य वजह
भारत में 50% से ज्यादा कैंसर के मामले ऐसे व्यक्तियों में देखे गए हैं, जो धूम्रपान नहीं करते हैं। इसका साफ मतलब है कि लंग कैंसर के कारणों में वायु प्रदूषण जैसे वाहनों से निकलने वाला धुआं और उद्योगों से निकलने वाला धुआं है।
क्या हैं लंग कैंसर के कारण - Causes of Lung Cancer
- स्टडी में सामने आया कि वायु प्रदूषण जिसमें PM2.5 कण मुख्य रूप से शामिल है, लंग कैंसर की बड़ी वजह बन रहा है।
- इसके अलावा एस्बेस्टस, कैडमियम, आर्सेनिक और कोयला का धुआं भी लंग कैंसर के मुख्य कारण थे।
- वहीं पैसिव स्मोकिंग भी लंग कैंसर के मामलों की बड़ी वजह बन रही है।
- हवा में मौजूद जहरीली गैसे लंग कैंसर की बड़ी वजह बन रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयो...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited