हार्ट अटैक से बचने के लिए डाइट पर करें कंट्रोल या एक्‍सरसाइज करेगी मदद, पढ़ें आंखें खोल देने वाली ये जानकारी

Diet vs Exercise for Heart Health : हार्ट अटैक के खतरे से बचने के लिए बहुत से लोग डाइट में बदलाव करने की सलाह देते हैं, तो वहीं कुछ लोग एक्सरसाइज को भी हार्ट अटैक से बचाव का एक आसान तरीका बताते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि डाइट या एक्सरसाइज में से हार्ट हेल्थ के लिए क्या है ज्यादा बेहतर? आइए जानते हैं लेख में पूरी जानकारी विस्तार से..

Diet vs Exercise for healthy heart
दिल का दौरा या हार्ट अटैक एक आपातकालीन मेडिकल कंडीशन है। जिसमें हमारी हार्ट की मांसपेशियों को भरपूर खून की सप्लाई नहीं हो पाती है। जब हार्ट में खून का फ्लो रुक जाता है, तो ऐसी स्थिति को हार्ट अटैक कहा जाता है। आमतौर पर ऐसा तब होता है जब हमारी धमनियों में किसी तरह की रुकावट आ जाती है। यदि ऐसी कंडीशन में जल्द से जल्द चिकित्सकीय मदद न मिले तो व्यक्ति की जान तक जा सकती है। हार्ट अटैक आने पर कुछ मिनट की देरी ही मौत की वजह बनती है।

भारत में तेजी से बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले

कोरोना महामारी के बाद भारत में हार्ट अटैक मामलों में काफी तेजी दर्ज की गई है। NCRB (National Crime Record Bureau) के डाटा के मुताबिक साल 2021 की तुलना में साल 2022 में हार्ट अटैक के मामलों में 12.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

दुनिया में हार्ट अटैक के मामले

हालांकि हार्ट अटैक के मामले सिर्फ भारत में बढ़े हैं ऐसा नहीं है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका में हर साल होने वाली कुल मौतों में से लगभग 30 प्रतिशत मौत हार्ट अटैक के कारण होती हैं। वहीं बात करें यूरोप की तो वहां डेली 10 हजार लोग हार्ट अटैक से अपनी जान गंवा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मानें तो तेजी से बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों के पीछे हाइपरटेंशन एक मुख्य कारण है।
End Of Feed