बड़े बड़े रोगों का काल है बच्चों जैसी ये हरकत, जानिए क्या है मड थेरेपी? इसके फायदे जान रह जाएंगे हैरान

Health benefits of Mud Bath : मड थेरेपी यानी मिट्टी चिकित्सा हमारे देश में काफी पुरानी चिकित्सा पद्धति है। जिसे आप सामान्य भाषा में बच्चों जैसी हरकत भी कह सकते हैं। क्योंकि इसमें छोटे बच्चों की तरह मिट्टी से खुद को लीपा जाता है। आइए जानते हैं क्या है मड थेरेपी और कितने हैं इसके फायदे?

health benefits of mud bath

आयुर्वेद में तरह तरह से लोगों का इलाज किया जाता है। जिसमें आजकल बहुत अधिक चलन में एक चिकित्सा पद्धति है जिसे हम मड थेरेपी के नाम से जानते हैं। इसे आम लोगों से लेकर फिल्मी सितारों तक हर कोई फॉलो कर रहा है। वर्षों से दी जा रही मड थेरेपी की जानकारी अभी तक बहुत ज्यादा नहीं थी लेकिन पिछले कुछ सालों में इसका बहुत ज्यादा चलन देखने को मिला है। आज हम इसके बारे में आपको बताने जा रहे हैं कि क्या है मड थेरेपी और इसके फायदे?

क्या है मड थेरेपी? - What is Mud Therapyसामान्य भाषा में मड थेरेपी को मिट्टी का लेप कहा जाता है। नेचुरोपैथी यानी प्राकृतिक चिकित्सा में मिट्टी पट्टी और मिट्टी के लेप के द्वारा बहुत से रोगों का इलाज किया जाता है। मड थेरेपी के जरिये मिट्टी को शरीर के किसी खास अंग या पूरे शरीर में लगाया जाता है। हालांकि इस नेचुरल थेरेपी के जरिये रोगों का इलाज किया जाता है, लेकिन त्वचा संबंधी समस्याओं में और डिप्रेशन को ठीक करने में मड थेरेपी काफी असरदार मानी जाती है। हालांकि इस थेरेपी को लेने से पहले इस बात का खास ख्याल रखें कि मिट्टी पूरी तरह से केमिकल फ्री और साफ होनी चाहिए।

मड थेरेपी लेने के फायदे - Health benefits of Mud Therapy

पित्त रोगों में लाभ

मड बाथ या मिट्टी स्नान करने से आपके पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं में लाभ होता है। इससे आपकी आंतों की गर्मी ठीक होती है, जिससे आपको पित्त संबंधी रोगों में काफी लाभ मिलता है। इससे आपको उल्टी, डायरिया और कब्ज आदि रोगों में लाभ मिलता है।

End Of Feed