Mumps Virus: राजस्थान में लोगों को बहरा बना रहा ये नया वायरस, बच्चे-बड़े सभी पर बरपा रहा कहर - डॉक्टर से जानें क्या है नया संक्रमण
Mumps Virus Cases Increasing In Rajasthan: राजस्थान में नए वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। इस वायरस की वजह से लोगों में काफी डर का माहौल है। क्योंकि इस वायरस की चटेप में जो लोग आ रहे हैं, उनके सुनने की क्षमता कम हो रही है और बहरेपन का शिकार हो रहे हैं। यह वायरल तेजी से फैल रहा है।
Mumps Virus Cases Increasing
Mumps Virus Cases Increasing In Rajasthan: राजस्थान में अब एक नए वायरस ने दस्तक दे दी। यह वायरस तेजी से राजस्थान में तेजी से फैल रहा है। यह नया वायरस बहुत ही गंभीर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इससे संक्रमित होने वाले लोगों की सुनने की क्षमता कमजोर होने लगती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अब तक इससे संक्रमित 6 लोग अपनी सुनने की क्षमता पूरी तरह खो चुके हैं। यह वायरल इतना गंभीर है कि बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को अपनी चपेट में ले रहा है। इस नए वायरस का नाम मम्पस (Mumps Virus) बताया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि वायरल की रफ्तार पिछले कुछ समय में काफी तेज हो चुकी है, पहले इस संक्रमण के मामले सालभर में नहीं आते थे, अब एक दिन में ही उतने मामले आ रहे हैं। यह वायरस क्या और कैसे फैलता है, इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने डॉ. प्रियंका सहरावत (MBBS-LHMC, MD-Medicine, DM Neurology- AIIMS Delhi) से बात की। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
मम्प्स रोग क्या है - What Is Mumps In Hindi
मायो क्लिनिक के अनुसार, यह एक संक्रामक रोग है। एक वायरस के कारण होने वाला गंभीर संक्रमण है। यह आमतौर पर चेहरे के पैरोटिड ग्रंथियां को नुकसान पहुंचाता है। ये ग्रंथियां चेहरे के दोनों रफ मौजूद होती हैं। ये ग्रंथियां लार बनाने में योगदान देती हैं। संक्रमित होने के बाद ये ग्रंथियां सूज जाती हैं और उनमें टेंडरनेस हो जाती है। इससे इनमें गंभीर दर्द हो सकता है।
मम्प्स कैसे फैलता है- How Does Mumps Virus Spread
अन्य वायरस की तरह मम्प्स वायरस भी खांसते या छींकते समय एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। आपको बता दें कि यह बीमारी उस चीज को छूने से भी फैल सकती है, जिस पर इस संक्रमण के कण मौजूद हों। यह वायरल कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को चपेट में लेता है। यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में फैल सकता है। इसलिए इसकी वैक्सीन लगवाना बहुत आवश्यक है।
फ्लू के समान ही दिखते हैं लक्षण
मम्प्स के लक्षणों की बात करें, तो इसके लक्षण भी सामान्य फ्लू जैसे ही नजर आते हैं। जिस तरह सामान्य फ्लू की चपेट में आने पर लोगों को सर्दी-खांसी, बुखार, गले में दर्द, सूजन आदि जैसी लक्षण दिखाई देते हैं। हालांकि, मम्प्स वायरस में कान के आसपास सूजन और दर्द की समस्या भी देखने को मिलती है। लेकिन फ्लू हो या मम्पस, ऐसी स्थिति में सबसे पहले डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
मम्प्स से बचने के लिए क्या-क्या सावधानी बरतें
- टीकाकरण बहुत आवश्यक है।
- मास्क लगाएं
- हाथों को बार-बार साबुन से धोएं।
- मुंह और नाक के आसपास बार-बार हाथ लगाने से बचें।
- अगर किसी व्यक्ति इससे संक्रमित है, तो उसे आइसोलेशन में रखें।
- व्यक्ति के बर्तन, कपड़े और अन्य वस्तुओं से दूरी बनाएं।
- बहुत ज्यादा सार्वजनिक स्थानों पर घूमने से बचें।
- फ्लू जैसे लक्षण आने पर तुरंत डॉक्टर से मिलें।
फ्लू के लक्षणओं को आम समझकर इन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। ऐसे में तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। इससे आप समय रहते किसी गंभीर नुकसान से बच सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
इस आयुर्वेदिक डाइट ने बचाई सिद्धू की पत्नी की जान, जानें क्या खाकर स्टेज 4 कैंसर को दी पटखनी
पीरियड्स पेन से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, पेन किलर से भी तेज है असर, मिनटों में मिलेगी भयंकर दर्द से राहत
दिल के मरीज सर्दी में ऐसे रखें सेहत का ख्याल, जरा सी लापरवाही से आ सकती है जान पर बात
फैंसी नाश्ता छोड़ ब्रेकफास्ट में खाएं ये देसी चीजें, स्वाद-स्वाद में छंट जाएगी शरीर में जमा चर्बी
कुछ भी खाते ही बनती है गैस, गुब्बारे की तरह फूल जाता है पेट तो अपनाएं ये सरल नुस्खे, डाइजेशन बन जाएगा मजबूत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited