Mumps Virus: राजस्थान में लोगों को बहरा बना रहा ये नया वायरस, बच्चे-बड़े सभी पर बरपा रहा कहर - डॉक्टर से जानें क्या है नया संक्रमण

Mumps Virus Cases Increasing In Rajasthan: राजस्थान में नए वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। इस वायरस की वजह से लोगों में काफी डर का माहौल है। क्योंकि इस वायरस की चटेप में जो लोग आ रहे हैं, उनके सुनने की क्षमता कम हो रही है और बहरेपन का शिकार हो रहे हैं। यह वायरल तेजी से फैल रहा है।

Mumps Virus Cases Increasing

Mumps Virus Cases Increasing In Rajasthan: राजस्थान में अब एक नए वायरस ने दस्तक दे दी। यह वायरस तेजी से राजस्थान में तेजी से फैल रहा है। यह नया वायरस बहुत ही गंभीर बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इससे संक्रमित होने वाले लोगों की सुनने की क्षमता कमजोर होने लगती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो अब तक इससे संक्रमित 6 लोग अपनी सुनने की क्षमता पूरी तरह खो चुके हैं। यह वायरल इतना गंभीर है कि बच्चों से लेकर बड़ों तक, सभी को अपनी चपेट में ले रहा है। इस नए वायरस का नाम मम्पस (Mumps Virus) बताया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि वायरल की रफ्तार पिछले कुछ समय में काफी तेज हो चुकी है, पहले इस संक्रमण के मामले सालभर में नहीं आते थे, अब एक दिन में ही उतने मामले आ रहे हैं। यह वायरस क्या और कैसे फैलता है, इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने डॉ. प्रियंका सहरावत (MBBS-LHMC, MD-Medicine, DM Neurology- AIIMS Delhi) से बात की। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

मम्प्स रोग क्या है - What Is Mumps In Hindi

मायो क्लिनिक के अनुसार, यह एक संक्रामक रोग है। एक वायरस के कारण होने वाला गंभीर संक्रमण है। यह आमतौर पर चेहरे के पैरोटिड ग्रंथियां को नुकसान पहुंचाता है। ये ग्रंथियां चेहरे के दोनों रफ मौजूद होती हैं। ये ग्रंथियां लार बनाने में योगदान देती हैं। संक्रमित होने के बाद ये ग्रंथियां सूज जाती हैं और उनमें टेंडरनेस हो जाती है। इससे इनमें गंभीर दर्द हो सकता है।

मम्प्स कैसे फैलता है- How Does Mumps Virus Spread

अन्य वायरस की तरह मम्प्स वायरस भी खांसते या छींकते समय एक से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है। आपको बता दें कि यह बीमारी उस चीज को छूने से भी फैल सकती है, जिस पर इस संक्रमण के कण मौजूद हों। यह वायरल कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को चपेट में लेता है। यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी में फैल सकता है। इसलिए इसकी वैक्सीन लगवाना बहुत आवश्यक है।

End Of Feed