क्या है Mumps वायरस, देश में तेजी से फेल रहे हैं इसके मामले, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान

Mumps Virus Outbreak: मम्प्स का कोई इलाज नहीं है। अगर कोई व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आ जाता है, तो इसकी शुरुआत में कुछ संकेत और लक्षण देखने को मिल सकते हैं, जिन पर समय रहते गौर कर ली जाए तो इस गंभीर बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है।

what is mumps virus

What Is Mumps Virus

Mumps Virus Outbreak: देश में मम्प्स वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही, में इस वायरस ने राजस्थान और केरल में काफी लोगों को अपनी चपेट में लिया था। लेकिन अब यह देशभर में काफी तेजी से फैल रहा है। आपको बता दें कि अब दिल्ली-एनसीआर में भी यह वायरस पहुंच चुका है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में इसके मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। आपको बता दें कि यह एक गंभीर बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं है। दवाओं की मदद से सिर्फ इसके लक्षण और दर्द को कम किया जा सकता है। इसलिए इसका समय रहते उपचार और बचाव महत्वपूर्ण है। अच्छी बात यह है कि अगर कोई व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आ जाता है, तो इसकी शुरुआत में कुछ संकेत और लक्षण देखने को मिल सकते हैं, जिन पर समय रहते गौर कर ली जाए तो इस गंभीर बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। इसके अलावा, कुछ सरल टिप्स को फॉलो करके इससे बचा भी जा सकता है। बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं, आखिर मम्प्स है क्या और कैसे फैलता है? इस लेख में हम आपको इसके बारे में सबकुछ बता रहे हैं।

क्या है मम्प्स वायरस - What Is Mumps Virus In Hindi

आपको बता दें कि मम्प्स के संक्रामक रोग है। इसे गलसुआ भी कहते हैं। यह रोग एक वायरस के कारण होता है। इस वायरस की चपेट में आने की वजह से चेहरे की पैरोटिड ग्रंथियों में सूजन हो जाती है। यह स्थिति आमतौर पर बच्चों को अधिक प्रभावित करती है। अगर समय रहते इसका उपचार न लिया जाए, तो ग्रंथियों की सूजन काफी बढ़ सकती है। इससे चेहरे के चारों तरफ काफी फूला हुआ और दर्दनाक महसूस हो सकता है। अगर किसी व्यक्ति को इसकी वैक्सीन नहीं लगी है, तो उसे इस वायरस की चपेट में बहुत जल्दी आ सकता है। इसके लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें।

मम्प्स वायरस के लक्षण - Mumps Virus Symptoms

  • बहुत अधिक थकान और कमजोरी महसूस होना
  • चेहरे पर सूजन
  • जबड़े और कान के हिस्से में पास दर्द
  • भूख कम लगना और खाने-पीने में परेशानी
  • बुखार
  • सिर और शरीर में दर्द
  • कान में दर्द होना
मम्प्स वायरस के लक्षण कुछ मामलों में जल्दी नोटिस हो जाते हैं, तो कुछ में 2 सप्ताह तक का समय लग सकता है।

मम्प्स से बचाव के उपाय - Tips To Prevent Mumps

  • सबसे ज्यादा जरूरी है इस वायरस के खिलाफ टीकाकरण। इसका टीका जरूर लगवाएं, खासकर बच्चों को।
  • अगर आप बीमार हैं, तो कोशिश करें कि यात्रा करने से बचें।
  • साफ-सफाई का ध्यान रखें और अपने हाथों को बार-बार धोते रहें।
  • मास्क लगाएं, खांसते समय सावधानी बरतें और चेहरा ढक कर रखें
जैसा कि हमने शुरुआत में बताया इस बीमारी का इलाज नहीं है। इसलिए इस बीमारी से बचना है, तो जरूरी सावधानी अपनाना आवश्यक है।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited