क्या है Mumps वायरस, देश में तेजी से फेल रहे हैं इसके मामले, ये लक्षण दिखें तो हो जाएं सावधान

Mumps Virus Outbreak: मम्प्स का कोई इलाज नहीं है। अगर कोई व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आ जाता है, तो इसकी शुरुआत में कुछ संकेत और लक्षण देखने को मिल सकते हैं, जिन पर समय रहते गौर कर ली जाए तो इस गंभीर बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है।

What Is Mumps Virus

Mumps Virus Outbreak: देश में मम्प्स वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही, में इस वायरस ने राजस्थान और केरल में काफी लोगों को अपनी चपेट में लिया था। लेकिन अब यह देशभर में काफी तेजी से फैल रहा है। आपको बता दें कि अब दिल्ली-एनसीआर में भी यह वायरस पहुंच चुका है। पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में इसके मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। आपको बता दें कि यह एक गंभीर बीमारी है, जिसका कोई इलाज नहीं है। दवाओं की मदद से सिर्फ इसके लक्षण और दर्द को कम किया जा सकता है। इसलिए इसका समय रहते उपचार और बचाव महत्वपूर्ण है। अच्छी बात यह है कि अगर कोई व्यक्ति इस वायरस की चपेट में आ जाता है, तो इसकी शुरुआत में कुछ संकेत और लक्षण देखने को मिल सकते हैं, जिन पर समय रहते गौर कर ली जाए तो इस गंभीर बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है। इसके अलावा, कुछ सरल टिप्स को फॉलो करके इससे बचा भी जा सकता है। बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं, आखिर मम्प्स है क्या और कैसे फैलता है? इस लेख में हम आपको इसके बारे में सबकुछ बता रहे हैं।

क्या है मम्प्स वायरस - What Is Mumps Virus In Hindi

आपको बता दें कि मम्प्स के संक्रामक रोग है। इसे गलसुआ भी कहते हैं। यह रोग एक वायरस के कारण होता है। इस वायरस की चपेट में आने की वजह से चेहरे की पैरोटिड ग्रंथियों में सूजन हो जाती है। यह स्थिति आमतौर पर बच्चों को अधिक प्रभावित करती है। अगर समय रहते इसका उपचार न लिया जाए, तो ग्रंथियों की सूजन काफी बढ़ सकती है। इससे चेहरे के चारों तरफ काफी फूला हुआ और दर्दनाक महसूस हो सकता है। अगर किसी व्यक्ति को इसकी वैक्सीन नहीं लगी है, तो उसे इस वायरस की चपेट में बहुत जल्दी आ सकता है। इसके लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें।

मम्प्स वायरस के लक्षण - Mumps Virus Symptoms

  • बहुत अधिक थकान और कमजोरी महसूस होना
  • चेहरे पर सूजन
  • जबड़े और कान के हिस्से में पास दर्द
  • भूख कम लगना और खाने-पीने में परेशानी
  • बुखार
  • सिर और शरीर में दर्द
  • कान में दर्द होना
मम्प्स वायरस के लक्षण कुछ मामलों में जल्दी नोटिस हो जाते हैं, तो कुछ में 2 सप्ताह तक का समय लग सकता है।
End Of Feed