बार-बार करते हैं फोन चेक? तो हो चुके हैं इस ब्रेन डिसऑर्डर के शिकार, जाने इससे बचाव के आसान उपाय

Popcorn Brain : बार-बार फोन चेक करने की आदत आपको इस गंभीर बीमारी का मरीज बना सकती है। ऐसे में यदि आपको भी बार-बार फोन चेक करने की आदत है, तो आप इस ब्रेन डिसऑर्डर के शिकार हो सकते हैं। आइए जानते हैं क्या है ये रोग और कैसे करें बचाव?

popcorn brain disorders

आज तकनीक के युग में हमारा अधिकांश समय इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स के बीच में ही गुजरता है। स्मार्टफोन हो या लैपटॉप सभी में सूचनाओं की बौछार लगी रहती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बार-बार इन इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को चेक करने की आपकी आदत आपको एक ब्रेन डिसऑर्डर का शिकार बना सकती है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि इस डिजिटल दुनिया में 'पॉपकॉर्न ब्रेन' नाम की एक नई बीमारी तेजी से सामने आ रही है। आइए जानते हैं क्या है ये रोग और कैसे करें इससे बचाव?

क्या है पॉपकॉर्न ब्रेन? - What is Popcorn Brain

यह एक मानसिक डिसऑर्डर है, जिसमें हमारे दिमाग की स्थिति कमजोर होने लगती है। इस रोग से पीड़ित व्यक्ति लंबे समय तक किसी भी चीज पर फोकस नहीं कर पाता है। इसका कारण लगातार इंफॉर्मेशन को इंटेक करना होता है। इस रोग में हमारा दिमाग थोड़ी-थोड़ी देर में एक जगह से दूसरी जगह भागता रहता है। जिससे हमारा फोकस काफी खराब हो जाता है।

पॉपकॉर्न ब्रेन रोग के लक्षण - Symptoms of Popcorn Brain

  • किसी भी काम पर फोकस न कर पाना।
  • बहुत जल्दी विचलित हो जाना।
  • किसी काम से अपना नियंत्रण आसानी से खो देना।
  • जरूरी कामों को बार-बार भूल जाना।
  • बहुत अधिक उलझन में रहना।
End Of Feed