Stiff-person syndrome: इस बीमारी में जीता जागता इंसान बन जाता है पुतला, कैनेडियन सिंगर सेलीन डियोन हुईं इसकी शिकार

Stiff-person syndrome: सेलीन डियोन नाम की कैनेडियन सिंगर रेयर न्यूरोलॉजिकल बीमारी स्टिफ पर्सन सिंड्रोम से जूझ रही हैं। इस बीमारी में जीता जागता इंसान पुतले की तरह हो जाता है।

Stiff-person syndrome: इंसानों के पत्थर बनने की बात आजतक आपने भी सिर्फ कहावतों में ही सुनी होगी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, असल में भी एक ऐसी बीमारी है जिसमें व्यक्ति धीरे धीरे स्टैच्यू बन जाता है। सुनने में ये बात काफी हैरान करने वाली लग सकती है, लेकिन ये सच है। दरअसल गुरुवार को सेलीन डियोन नाम की कैनेडियन सिंगर के इस लाइलाज बीमारी से पीड़ित होने की खबर सामने आई है। सेलीन ने इंस्टाग्राम के माध्यम से ये खबर शेयर की उन्हें एक बहुत ही रेयर न्यूरोलॉजिकल बीमारी है। जिस कारण वे एक 'ह्यूमन स्टैच्यू' बनती जा रही हैं।

संबंधित खबरें

बता दें कि ऐसा स्टिफ पर्सन सिंड्रोम की वजह से होता है। इस डिजीज में मरीज का शरीर किन्हीं पोजीशन में अटक जाता है अकड़ जाता है। इस स्थिति में मसल्स पर अत्यधिक एवं अनियंत्रित तनाव पड़ता है। जिसके परिणामस्वरूप पेशेंट चलने फिरने से लेकर कुछ बोलने तक में भी असमर्थ हो जाता है। वैसे तो SPS एक लाइलाज बीमारी है, लेकिन मार्केट में कुछ ऐसी दवाएं हैं। जिनसे बीमारी की ग्रोथ को थोड़ा स्लो किया जा सकता है। 54 वर्षीय सेलीन वो सब कुछ कर रही हैं, जिससे बीमारी के लक्षण कम हो सके। इस कारण उन्होंने अपना यूरोप का टूर भी कैंसल कर दिया है।

संबंधित खबरें

क्या होता है स्टिफ पर्सन सिंड्रोम?

संबंधित खबरें
End Of Feed