World Lung Cancer Day : लंग कैंसर है या टीबी कैसे करें पहचान? कुछ साधारण से अंतर समझ लें नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Difference Between Lung Cancer and Tuberculosis : 1 अगस्त का दिन दुनिया भर में World Lung Cancer Day के रूप में मनाया जाता है। जिसका उद्देश्य इस खतरनाक बीमारी से लोगों को जागरूक करना है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि कैसे लंग कैंसर और टीबी में पहचान की जा सकती है। आइए जानते हैं विस्तार से..

Difference between lung cancer or TB
Difference Between Lung Cancer and TB in Hindi : टीबी हो या लंग कैंसर दोनों ही फेफड़ों से जुड़ी बीमारी हैं, जिसमें मरीज आसानी से अंतर नहीं कर पाता है। यदि समय रहते इन दोनों बीमारियों का सही इलाज न किया जाए तो यह जान के लिए खतरा बन सकती हैं। खांसी होना और इसके साथ में कफ आना यह समस्या जब महीनों तक लगातार बनी रहती है, तो लोग इसे अक्सर टीबी का संकेत समझ कर इग्नोर कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीबी और लंग कैंसर में कुछ ज्यादा अंतर दिखाई नहीं देते हैं। यही कारण है कि इन दोनों रोगों को समझ पाना बहुत आसान नहीं है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको कुछ ऐसे लक्षण बताने जा रहे हैं, जिससे आप टीबी और लंग कैंसर के बीच अंतर कर सकते हैं। आइए जानते हैं दोनों के बीच के अंतर विस्तार से...

लंग कैंसर और टीबी के बीच के अंतर - Difference Between Lung Cancer And TB in Hindi

स्मोकिंग और वायु प्रदूषण को फेफड़ों के कैंसर की मुख्य वजह माना जाता है। लेकिन कई और भी कारण है, जो आज लंग कैंसर की वजह बन रहे हैं। फेफड़ों के कैंसर की बड़ी समस्या ये है कि बहुत से लोग इस गंभीर समस्या के लक्षणों को टीबी का संकेत समझ लेते हैं। हालांकि टीबी और लंग कैंसर के लक्षणों के बीच बहुत अधिक अंतर नहीं होता है। लेकिन इन दोनों ही बीमारियों का इलाज एकदम अलग तरीके से किया जाता है। यही कारण है कि हमें इनके अंतर के स्पष्ट रूप से समझ लेना चाहिए।

फेफड़ों के कैंसर का संकेत - Symptoms of Lung Cancer

  • बहुत अधिक खांसी होना।
  • खांसी के साथ खून आना।
  • छाती में तेज दर्द होना।
  • सांस लेने में दिक्कत।
  • बोलने में कठिनाई होना।
  • आंखों का धुंधलापन।
  • बहुत अधिक थकान।
  • शरीर में सूजन आना।
End Of Feed