World Alzheimer's Day 2023: क्यों मनाया जाता है 'अल्जाइमर डे', क्या है 2023 वर्ल्ड अल्जाइमर डे की थीम?
World Alzheimer's Day 2023: हर साल की तरह इस साल भी 21 सितंबर को देशभर में विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य अल्जाइमर रोग के बारे में लोगों को जागरूक करना है। अब ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि ये अल्जाइमर रोग होता क्या है। दरअसल अल्जाइमर दिमाग से जुड़ी बीमारी है, जो व्यक्ति के याद्दाश्त को कमजोर करती है।
World Alzheimer's Day 2023
World Alzheimer's Day 2023: हर साल की तरह इस साल भी 21 सितंबर को देशभर में विश्व अल्जाइमर दिवस मनाया जा रहा है। इस दिन को सेलिब्रेट करने का उद्देश्य अल्जाइमर रोग के बारे में लोगों को जागरूक करना है। अब ऐसे में कई लोगों के मन में ये सवाल उठ रहा होगा कि ये अल्जाइमर रोग होता क्या है। दरअसल अल्जाइमर दिमाग से जुड़ी बीमारी है, जो व्यक्ति के याद्दाश्त को कमजोर करती है। यह बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। हेक्टिक वर्कलाइफ की वजह से कई लोग डिप्रेशन का शिकार हो रहे हैं जिससे अल्जाइमर होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इसी बीमारी के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए 'वर्ल्ड अल्जाइमर डे' मनाया जाता है। बता दें कि अल्जाइमर रोग में व्यक्ति की याद्दाश्त कम होने लगती है। याद्दाश्त कम होना इस बीमारी के शुरुआती लक्षण हैं। संबंधित खबरें
'वर्ल्ड अल्जाइमर डे' इतिहास
'वर्ल्ड अल्जाइमर डे' की शुरूआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सन 21 सितंबर 1984 को की थी। 'वर्ल्ड अल्जाइमर डे' का उद्देश्य अल्जाइमर रोग के प्रति लोगों को जागरूक करना है। यह आमतौर पर 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को प्रभावित करता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि ये कम उम्र के लोगों को प्रभावित नहीं कर सकता है। इन दिनों डिप्रेशन की वजह से कई लोग अल्जाइमर का शिकार हो रहे हैं। संबंधित खबरें
'वर्ल्ड अल्जाइमर डे' 2023 का थीम है 'नेवर टू अर्ली, नेवर टू लेट। इस थीम का मतलब है कि जो लोग अल्जाइमर की बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। अभी भी देर नहीं हुई है। वे अब भी इस बीमारी की रोकथाम के लिए उपाय अपना सकते हैं। संबंधित खबरें
अल्जाइमर के बारे में कुछ फैक्ट्स - Some facts about Alzheimer's
- अल्जाइमर रोग होने पर आपका ब्रेन सिकुड़ जाता है, जिसकी वजह से आपकी याददाश्त कमजोर हो जाती है। इसके साथ ही इस बीमारी की वजह से सोशल स्किल में भी गिरावट देखने को मिलती है।
- अल्जाइमर की वजह से याददाश्त में कमी, रोजमर्रा के काम करने में कठिनाई, बोलने में परेशानी और मूड में बदलाव अल्जाइमर रोग के कुछ लक्षण हैं। जैसे जैसे ये बीमारी बढ़ती जाती है व्यक्ति एक ही बात को बार बार दोहराता है।
- अल्जाइमर एक प्रकार का डिमेंशिया है।
- बता दें कि अल्जाइमर रोग का अब तक कोई इलाज नहीं है। दवाओं की मदद से इसके लक्षणों को कम किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN हेल्थ डेस्क author
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited