खानपान और लाइफस्टाइल नहीं.. ये है भारत के लोगों में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने की वजह, शोध में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

High Cholesterol in Indian : कोलेस्ट्रॉल के बढ़ते मामलों के बीच हाल ही में आई एक शोध रिपोर्ट में लोगों को चौंका दिया है। इस रिपोर्ट की मानें तो भारत के करीब 15% युवाओं में हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, जो दुनिया भर में सबसे ज्यादा है। आइए जानते हैं क्या है पूरी रिपोर्ट?

Cholesterol In indian

खराब खानपान और लाइफस्टाइल का बदलाव हमारे कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण होते हैं, ऐसा आपने अक्सर सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले 8-10 साल में भारत में हार्ट रोगों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। जिसकी सबसे बड़ी वजह लोगों का बढ़ता हुआ कोलेस्ट्रॉल लेवल है। इंडियन हार्ट जर्नल में प्रकाशित एक शोध की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 15% युवाओं को हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या है, जो दुनियाभर की तुलना में 8-10% के औसत से कहीं ज्यादा है। आइए जानते हैं क्या है रिपोर्ट और क्या बताया कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का कारण?

रिपोर्ट में क्या आया सामने?

रिपोर्ट की मानें तो भारतीय लोगों में बढ़ रहे कोलेस्ट्रॉल के मामले का पीछे फास्ट फूड और अनहेल्दी लाइफस्टाइल नहीं है। इसमें बताया गया है कि भारतीयों में हाई कोलेस्ट्रॉल के पीछे सबसे अहम कारण आनुवंशिकी (Genetics) है। जिसे पारिवारिक 'हाइपरकोलेस्ट्रोलेमिया' के नाम से भी जाना जाता है। इसके कारण कम आयु में भी हार्ट रोगों के मामले सामने आ रहे हैं।

End Of Feed