15 साल की उम्र से बाल चबा रही थी UP की महिला, पेट से निकला 2 किलो का गुच्छा, जानें कुछ लोगों को क्यों होती है बाल चबाने की क्रेविंग
2 Kg Hair ball Found In Up Woman Stomach In Hindi: अगर आपको या परिवार के किसी सदस्य और मित्र को बाल चबाने की आदत है, तो आपको आज से ही उन्हें इसको लेकर सावधान कर देना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में इसकी वजह से एक महिला को गंभीर सर्जरी करानी पड़ी है, क्योंकि उनके पेट में बाल जमा हो गए थे।
What is Trichophagia In Hindi
2 Kg Hairball Found In Up Woman Stomach In Hindi: आपने अक्सर देखा होगा कि लोगों को कुछ न कुछ अनहेल्दी क्रेविंग होती है। कुछ लोगों को मीठा खाने का बहुत मन करता है, तो कुछ को हम देखते हैं कि वे तला-भुना, नमकीन और तीखी चाजें खाने को लेकर क्रेविंग महसूस करते हैं। लेकिन हाल में यूपी की एक महिला के साथ चौंका देने वाली स्थिति देखने को मिली है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक महिला के पेट से 2 किलो बालों का गुच्छा निकाला गया है। आपको यह सोचकर हैरानी हो सकती है कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है। तो आपको बता दें कि महिला को लंबे समय से अपने बाल चबा रही थीं। हाल ही में तबीयत बिगड़ने पर जब उनका हेल्थ चेकअप कराया गया तो पता चाला की उनके पेट में बाल जमा हो गए हैं।
अल्ट्रासाउंड में दिखा बालों का गुच्छा
31 वर्षीय महिला ने बताया कि उन्हें पिछले कुछ समय से गंभीर दर्द की समस्या हो रही थी। इसके साथ-साथ उन्हें बार-बार उल्टी भी हो रही थी हैं। उन्होंने इसके लिए कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन फिर भी उनकी समस्या पकड़ में नहीं आई। जब हारकर वह एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची तो डॉक्टर ने उनके कुछ हेल्थ चेकअप किए और एक कलर अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी।
रिपोर्ट्स देखने के बाद डॉक्टर हैरान रह गए, क्योंकि अल्ट्रासाउंड में यह सामने आया कि महिला के पेट में काफी सारे बाल जमा हो रखे हैं। उसके बाद उन्हें बरेली के महराणा अस्पताल में भर्ती किया गया है और सर्जरी के माध्यम से सफलतापूर्वक बालों का गुच्छा बाहर कर दिया गया।
होती थी बाल खाने की क्रेविंग
महिला ने रिपोर्टस सामने के बाद डॉक्टर को बताया कि उन्हें लंबे समय से बाल चबाने की क्रेविंग होती है। वह 15 साल की उम्र से बाल खा रही थीं। परिवार वालों ने कई बार इसके लिए उन्हें डांटा और मना किया, लेकिन फिर भी वह चोरी-छिपे बाल चबाती थीं।
क्यों होती है बाल चबाने की क्रेविंग
आपको बता दें कि बाल चबाने की क्रेविंग होना कोई सामान्य समस्या नहीं है, बल्कि यह एक गंभीर बीमारी है। बाल काटने या चबाने की इस बीमारी को ट्राइकोफैगिया कहते हैं। यह एक दीर्घकालिक मानसिक रोग है। ऐसा अनुमान है कि 48-58% लोगों के साथ यह बाल चबाने की आदत देखने को मिलती है।
ट्राइकोफैगिया क्या है - What is Trichophagia In Hindi
ट्राइकोफैगिया एक ऐसी स्थिति है, जिसमें लोगों को बार-बार बाल चबाने और इन्हें निगलने की क्रेविंग होती है। यह समस्या आमतौर पर बाल खींचने की स्थिति ट्राइकोटिलोमेनिया से जुड़ा होती है। इसमें व्यक्ति अपने या किसी अन्य के बालों के कुछ हिस्से के बालों को चबाता या खाता है, और निगल जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
नसों में जमा कोलेस्ट्रॉल को साफ कर देंगे ये 3 पत्ते, हार्ट अटैक जैसी समस्या का नहीं रहेगा खतरा
क्या है 6-6-6 वॉकिंग रूल? जो गोली की रफ्तार से करता है वेट लॉस, दिन भर रखता है एनर्जी फुल
इस आयुर्वेदिक डाइट ने बचाई सिद्धू की पत्नी की जान, जानें क्या खाकर स्टेज 4 कैंसर को दी पटखनी
पीरियड्स पेन से राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, पेन किलर से भी तेज है असर, मिनटों में मिलेगी भयंकर दर्द से राहत
दिल के मरीज सर्दी में ऐसे रखें सेहत का ख्याल, जरा सी लापरवाही से आ सकती है जान पर बात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited