White Lung Syndrome: चीन के बाद यह देश बना व्हाइट लंग सिंड्रोम का शिकार, जानें क्या है इसके लक्षण और बचाव के तरीके

White Lung Syndrome: चीन के बाद अब अमेरिका में निमोनिया के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस बीमारी से कई बच्चे अमेरिका में बीमार हो गए हैं। तेजी से फैल रही है इस बीमारी को‘व्हाइट लंग सिंड्रोम’ (White Lung Syndrome) कहा जा रहा है। इस बीमारी की चपेट में ज्यादातर 3-8 साल तक की उम्र के बच्चे आ रहे हैं।

White Lung Syndrome

White Lung Syndrome: चीन के बाद अब अमेरिका में निमोनिया के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इस बीमारी से कई बच्चे अमेरिका में बीमार हो गए हैं। तेजी से फैल रही है इस बीमारी को‘व्हाइट लंग सिंड्रोम’ (White Lung Syndrome) कहा जा रहा है। इस बीमारी की चपेट में ज्यादातर 3-8 साल तक की उम्र के बच्चे आ रहे हैं। यह बीमारी इतनी तेजी से क्यों फैल रही है, इसे लेकर अब तक कोई ठोस कारण पता नहीं चला है। तेजी से फैल रही इस बीमारी में बच्चों में खांसी, बुखार और थकान जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं। वहीं पांच साल से कम उम्र के बच्चों को छींकें आना, नाक बंद होना या बहना, आंखों से पानी आना, घरघराहट, उल्टी और दस्त की समस्याएं हो रही है।

ओहियो में हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह बीमारी श्वसन वायरस के कारण नहीं है लेकिन यह कोविड, फ्लू, आरएसवी या माइकोप्लाज्मा के कारण हो सकता है। विशेषज्ञों ने बच्चों को इसके प्रकोप से बचाने के लिए संतुलित आहार, शारीरिक गतिविधि और अच्छी नींद जैसे हेल्दी लाइफस्टाइल के अलावा टीकाकरण कराने की सलाह दी है।

क्या होता है व्हाइट लंग सिंड्रोम?

End Of Feed