खून साफ करने के लिए क्या खाना चाहिए? ये 5 फूड्स निकाल देंगे खून में जमा गंदगी, नहीं पड़ेगी टॉनिक की जरूरत
Blood Purifying Foods In Hindi: अगर आप भी खून साफ करने के लिए महंगे-महंगे टॉनिक पीते हैं, फिर भी कोई फायदा नहीं मिल रहता है, तो इन प्राकृतिक ब्लड प्यूरीफाइंग फूड्स को डाइट में शामिल करें। नियमित इनके सेवन से आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा। इस लेख में जानें आप खून साफ करने के लिए क्या-क्या खा सकते हैं।
Foods To Eat To Cleanse Blood
Blood Purifying Foods In Hindi: जब रक्त में हानिकारक कण यानी टॉक्सिन्स की अधिकता हो जाती है, तो इससे खून में गंदगी हो जाती है। जो हमारे स्वास्थ्य को काफी गंभीर रूप से प्रभावित करती है। हमारे शरीर के लिए सभी अंगों को स्वस्थ और उनके फंक्शन को बनाए रखने के लिए रक्त बहुत आवश्यक होता है। रक्त माध्यम से ही अंगों तक जरूरी पोषण पहुंच पाता है। लेकिन खून में गंदगी अधिक हो जाती है, तो यह रक्त अंगों के फंक्शन को प्रभावित करता है। खून में गंदगी की वजह से इम्यूनिटी कमजोर होती है। जब खून गंदा हो जाता है, तो इसका सबसे पहले असर त्वचा पर देखने को मिलता है। इससे त्वचा से जुड़ी कई समस्याएं देखने को मिलती है जैसे एलर्जी, खुजली, चेहरे पर दाने और डलनेस आदि। लोग खून को साफ करने के लिए ब्लड प्यूरीफायर टॉनिक का सेवन करते हैं, लेकिन इनसे कुछ लाभ देखने को नहीं मिलता है। ऐसे में लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि आखिर खून साफ कैसे करें? आपको बता दें कि कई ऐसे फूड्स हैं, प्राकृतिक ब्लड प्यूरीफायर के रूप में काम करते हैं। अगर आप इन फूड्स को डाइट में शामिल कर लें, तो आपको किसी टॉनिक की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस लेख में हम आपको खून साफ करने के लिए 5 फूड्स बता रहे हैं, जो नैचुरली ब्लड प्यूरिफाई करने में मदद करेंगे।
खून साफ करने के लिए क्या खाना चाहिए? खाएं ये 5 फूड्स- Foods To Eat To Cleanse Blood In Hindi
फल खाएं
ये पानी से भरपूर होते हैं। इनमें डाइट्री फाइबर के साथ-साथ कई जरूरी विटामिन और मिनरल्स मौजूद होते हैं। इसके अलावा, फलों में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर में मौजूद हानिकारक कण जैसे फ्री-रेडिकल्स को बेअसर करके बाहर निकालते हैं। यह शरीर की आंतरिक रूप से सफाई करते हैं और रक्त को साफ करने में मदद करते हैं।
सब्जियां खाएं
सब्जियां खाने से शरीर को प्राकृतिक रूप से साफ करने में मदद मिलती है। फल की तरह यह भी जरूरी पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती हैं, खासकर हरी सब्जियां। ये नया खून बनाने में मदद करती हैं। इसलिए हरी पत्तेदार सब्जियों को डाइट में अधिक शामिल करें।
क्रैनबेरी जूस पिएं
यह जूस शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो शरीर से सभी हानिकारक कणों को नष्ट करते हैं। यह एक प्राकृतिक ब्लड प्यूरीफायर टॉनिक है।
ब्लूबेरीज का सेवन करें
अन्य बेरीज की तुलना में इनमें एंटीऑक्सीडेंट्स अधिक होते हैं। इसलिए इनका सेवन करने से सेहत को दुरुस्त रखने के साथ खून साफ करने में मदद मिलती है।
गर्म पानी पिएं
दिन भर गर्म पानी पीना भी शरीर को डिटॉक्सिफाई करना का एक सरल और बहुत ही प्रभावी तरीका है। इसलिए कोशिश करें कि आप पूरा दिन गुनगुना या हल्का गर्म पानी पिएं। आप चाहें, तो अपनी पानी की बोतल में 2-4 लौंग डालकर भी छोड़ सकते हैं। इसका दिनभर सेवन करें।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें
कोलेस्ट्रॉल का पक्का इलाज है इस पेड़ की छाल का काढ़ा, खींचकर शरीर से बाहर कर देगा Bad Cholesterol
वेट लॉस के लिए रोजाना खाएं ये 5 फल, कुछ ही दिन में मक्खन की तरह पिघल जाएगी चर्बी, तेजी से कम होगा कमर का साइज
Weight Loss Diet: वजन घटाने के लिए लोग अब ले रहे हैं ऐसी डाइट, लेकिन आज का फर्क कल की सेहत पर करेगा कैसा असर
शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी बताते हैं ये 5 संकेत, डाइट में शामिल करें ये चीजें तो तुरंत बढ़ने लगेगा खून
वैज्ञानिकों ने खोज निकाला इस लाइलाज बीमारी का इलाज, साल भर में लेनी होगी केवल 2 डोज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited