इस विटामिन की कमी से होती हैं पेट से जुड़ी ये 5 समस्याएं, जानें लक्षण और इसकी कमी दूर करने के उपाय

Vitamin Deficiency That Cause Gut Problems In Hindi: हमेशा पेट से जुड़ी समस्याओं के पीछे का कारण आपका जीवनशैली की आदतें या खानपान नहीं होता है। कई बार यह शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी के कारण भी हो सकता है। इस लेख में जानें किस विटामिन की कमी से पेट से जुड़ी समस्याएं होती हैं।

What Vitamin Deficiency Causes Gut Problems

Vitamin Deficiency That Cause Gut Problems In Hindi: आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि पेट संबंधी समस्याएं खराब डाइट और अनहेल्दी फूड्स अधिक खाने की वजह से होती हैं। यह बात सही भी है। लेकिन क्या आप जानते हैं, जब शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी हो जाती है, तो इसके कारण भी पेट से जुड़ी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं। आपको बता दें कि ऐसे कई जरूरी विटामिन तत्व होते हैं, जो हमारी आंत को स्वस्थ रखने और पाचन को दुरुस्त रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। अब सवाल यह उठता है कि किस विटामिन की कमी से पाचन संबंधी समस्याएं देखने को मिल सकती हैं और इसकी कमी कैसे दूर कर सकते हैं, इस लेख में विस्तार से जानें।

किस विटामिन की कमी से पेट संबंधी समस्याएं होती हैं- What Vitamin Deficiency Causes Gut Problems In Hindi

क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन गरिमा गोयल बताती हैं कि कई विटामिन हैं, जो पेट संबंधी समस्याओं का कारण बन सकते हैं। लेकिन इनमें विटामिन बी1 की कमी सबसे अधिक योगदान देती है। इस विटामिन का केमिकल नाम थियामिन होता है। यह मेटाबॉलिज्म को दुरुस्त रखने के लिए बहुत आवश्यक विटामिन है। साथ ही, हमारी मांसपेशियों और हार्ट हेल्थ को दुरुस्त रखने में भी मदद करता है। इसकी कमी से शरीर में कई रोग हो सकते हैं, जिनमें आंत और पेट संबंधी समस्याएं भी शामिल हैं।

विटामिन बी-1 की कमी से हो सकती हैं पेट संबंधी ये समस्याएं - Gut Issues Causes By Vitamin B1 Deficiency In Hindi

  • पाचन संबंधी समस्याएं जैसे अपच, ब्लोटिंग, गैस, एसिडिटी और मतली आदि।
  • भूख न लगना और कुछ भी खाने पीने की इच्छा न होना
  • कुछ लोगों में कब्ज की समस्या होना
  • आंतों में बैक्टीरिया का असंतुलन होना
  • आंत में छाले की समस्या हो सकती है
End Of Feed