गेहूं vs चावल: सेहत के लिए क्या है बेहतर? क्या रोटी से घटता है वेट या चावल से बढ़ता है पेट? किससे मिलता है कितना पोषण, जानें सब कुछ

Wheat or Rice which grain is Better: गेहूं और चावल दोनों अनाज में चुनते समय अक्सर आपको भी असमंजस का सामना करना पड़ता है। क्योंकि कुछ लोगों का मानना है कि गेहूं खाने से हमारा शुगर लेवल बढ़ता है तो कुछ लोग चावल को वेट गेन के लिए जिम्मेदार मानते हैं। आज हम आपके गेहूं और चावल से संबंधित सभी प्रश्नों को हल करने का प्रयास करेंगे।

Rice or wheat which is better grain

गेहूं और चावल का वैज्ञानिक परिचयगेहूं और चावल दुनिया भर में सबसे ज्यादा खाए जाने वाले अनाज हैं। जिनका उत्पादन प्राचीन काल से ही किया जा रहा है। एशिया में उगाए जाने वाले चावल का वैज्ञानिक नाम 'सताविया' तो अफ्रीका में उगने वाले चावल को 'ग्लैब्रम' के नाम से जाना जाता है। इसके अलावा दुनियाभर में गेहूं की सबसे ज्यादा पाई जाने वाली प्रजाति का नाम 'ट्रिटिकम एस्टीवम' है। वहीं बात करें गेहूं और चावल दोनों की तो यह दोनों ही Poaceae family का हिस्सा है।

कहां-कहां किया जाता है गेहूं और चावल का उपयोग

स्वाद और आवश्यकता के आधार पर गेहूं और चावल को अलग-अलग तरह से उपयोग किया जाता है। जिसका कारण है कि गेहूं की प्रकृति रेशेदार होती है, वहीं चावल गेहूं के मुकाबले अधिक बारीक हो जाता है।

गेहूं से बनने वाले फूड्सहमारे घरों में अक्सर खाने की चीजें तैयार करने के लिए गेहूं को अलग-अलग तरह के प्रयोग किया जाता है। आप गेहूं का आटा बनाकर इससे रोटी,ब्रेड, बिस्किट, दलिया और नूडल्स जैसे तमाम चीजें बना सकते हैं।

चावल से बनने वाले फूड

आमतौर पर भारतीय घरों में चावल को उबालकर सब्जी के साथ ही खाया जाता है, लेकिन आप चावल से अलग-अलग रेसिपी भी तैयार कर सकते हैं। इससे आप खीर, खिचड़ी, बिरयानी और चावल की बर्फी जैसी डिश तैयार कर सकते हैं।

गेहूं और चावल की किस्मेंचावल की फसल भारत में कुल पैदावार का लगभग 43% के आसपास उगाई जाती है, तो वहीं गेहूं की पैदावार कुल फसल का 30% के आसपास होती है।

भारत में चावल की सकड़ों तरह की किस्में उगाई जाती हैं, लेकिन इस लेख में हम आपको कुछ ऐसी चावल की किस्म बताने जा रहे हैं। जिनका उत्पादन बड़ी मात्रा में किया जाता है। बाओ धान (असम), जीरकसाला, नवारा (केरल), गोबिंदोभोग (पश्चिम बंगाल), पटना चावल (बिहार), कुंडलकर (तमिलनाडु), अंबेमोहर (महाराष्ट्र) काला नमक (उत्तर प्रदेश)

End Of Feed