पैरों में दिखते हैं इन खतरनाक बीमारियों के लक्षण, नजरअंदाज करना हो सकता है जानलेवा, AIIMS की डॉक्टर ने बताया इलाज
Disease Symptoms In Feet: आपने अक्सर देखा होगा कि कई बार हमें पैरों में दर्द, सूजन, जलन और नीली नसें उभरने जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। आमतौर पर लोग इन्हें आम समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए काफी खतरनाक हो सकता है। क्योंकि वास्तव में ये कई गंभीर बीमारियों का लक्षण हो सकते हैं।
Which Diseases Symptoms Are Seen In The Feet In Hindi
Disease Symptoms In Feet: शरीर में बनने वाली बीमारियों के बारे में बताने का हमारे शरीर का अपना एक अलग तरीका होता है। जब हमारे शरीर में बीमारियां बनने लगती हैं, तो हमारा शरीर इसके बारे में कई संकेत और लक्षणों के माध्यम से बताने की कोशिश करता है। आपने अक्सर देखा होगा कि किसी भी बीमारी की शुरुआत होने पर कई तरह के संकेत और लक्षण दिखाई देते हैं, इनके आधार पर ही डॉक्टर बीमारी का निदान करने के लिए जरूरी कदम उठाते हैं और सही कारणों का पता लगाते हैं।
बीमारियों के लक्षण शरीर के किसी भी हिस्से में देखने को मिल सकते हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि ऐसी भी कई बीमारियां हैं जिनके संकेत और लक्षण हमारे पैरों में भी देखने को मिलते हैं। AIIMS दिल्ली की पूर्व डॉक्टर, हेल्थ इन्फ्लूएंसर और न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. प्रियंका सहरावत ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी बीमारियों के बारे में जानकारी शेयर की है, जिनके लक्षण पैरों में नजर आते हैं। इन बीमारियों के लक्षणों को समय रहते पहचान कर आप किसी भी तरह के गंभीर नुकसान से बच सकते हैं। यहां जानें इनके बारे में विस्तार से...
पैरों में दिखते हैं बीमारियों के ये लक्षण -Which Diseases Symptoms Are Seen In The Feet In Hindi
उभरी हुई नीली नसें
आपको बता दें कि पैरों में नीली और फूली हुई नसें दिखने की समस्या को वैरिकोज वेन्स कहते हैं। यह बीमारी काफी-काफी समय तक खड़े रहने की वजह से देखने को मिलती है।
इसके इलाज के लिए यह सलाह दी जाती है कि व्यक्ति को लंबे समय तक खड़े रहने से बचना चाहिए। इसके साथ इलास्टिक कंप्रेस स्टॉकिन्स पहनने, सोते समय पैरों के बीच तकिया लगाकर सोने की सलाह दी जाती है। गंभीर स्थिति में सीधे डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
पैरों में सूजन
पैरों में सूजन होना शरीर में कई गंभीर स्थितियों के कारण देखने को मिल सकता है। आमतौर पर पैरों में सूजन थायराइड, किडनी, लिवर, हृदय से जुड़ी समस्याओं की वजह से देखने को मिलती है। इसके अलावा, कुछ दवाएं और शरीर में खून की कमी से भी पैरों में सूजन देखने को मिल सकती है। ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
पैर की उंगलियों में लालिमा और दर्द
ऐसा आमतौर पर गठिया, गाउट या हाई यूरिक एसिड के मरीजों में देखने को मिलता है। यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से ज्वाइंट्स में क्रिस्टल बन जाते हैं, जिससे लालिमा और सूजन हो जाती है। यह गंभीर दर्द का कारण बनता है।
इसे कंट्रोल करने के लिए सबसे पहले यूरिक एसिड की जांच कराने की सलाह दी जाती है। साथ ही, ऐसे फूड आइटम्स को बाहर करने के लिए कहा जाता है जिनमें प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है जैसे बहुत मीठा, जंक और प्रोसेस्ड फूड्स, सोडा, अल्कोहोल और कोल्ड ड्रिंक आदि।
पैरों में जलन और गर्माहट महसूस होना
सर्दियों में भी यह देखने को मिलती है कि कुछ लोगों के पैरों में काफी गर्माहट और जलन जैसी समस्याएं देखने को मिलती है। इसे नजरअंदाज भूलकर भी नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह डायबिटीज, हाइपोथायरायडिज्म और विटामिन बी12 की कमी का संकेत हो सकता है।
इसके लिए आपको डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। डॉक्टर आपको कुछ टेस्ट कराने का सुझाव दे सकते हैं, जिसके आधार पर आपको सही उपचार मिल सके।
नाखून गलना और सड़ना
बहुत से लोगों के साथ आपने देखा उनके पैर के नाखून गलने लगते हैं, वे नीले या पीले पड़ जाते हैं। आपको बता दें कि इस तरह की समस्या तब होती है, जब किसी व्यक्ति के नाखूनों में फंगल इन्फेक्शन हो जाता है।
इससे छुटकारा पाने के लिए व्यक्ति को लंबे समय तक एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करना पड़ सकता है। साथ ही, किसी त्वचा रोग विशेषज्ञ से भी इसके लिए उपचार लेने की आवश्यकता होती है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
Vineet author
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited