गर्मियों में कौन सा ड्राई फ्रूट खाना चाहिए, गर्म मौसम में किस मेवे का सेवन करना रहेगा फायदेमंद- एक्सपर्ट से लें पूरी जानकारी

Dry Fruits For Summer Season In Hindi: सर्दियों में ही नहीं, गर्मियों में भी ड्राई फ्रूट्स खाने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं। अगर आप भी गर्मियों में ड्राई फ्रूट्स का सेवन करने से कतराते हैं, तो इस लेख में एक्सपर्ट से जानें गर्मी के लिए बेस्ट ड्राई फ्रूट्स और इन्हें खाने का सही तरीका।

Best Dry Fruits For Summer Season

Dry Fruits For Summer Season In Hindi: सर्दियों के मौसम में तो लोग नट्स और ड्राई फ्रूट्स का खूब सेवन करते हैं, लेकिन जैसे-जैसे गर्मियों का मौसम नजदीक आता है, लोग इनसे परहेज करना शुरू कर देते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि इनकी तासीर गर्म होती है और इन्हें गर्मियों के मौसम में खाने से शरीर में भी गर्मी बढ़ सकती है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? क्लीनिकल न्यूट्रिशनिस्ट और डायटीशियन गरिमा गोयल की मानें, तो यह सही कि नट्स और ड्राई फ्रूट्स की तासीर गर्म होती है, लेकिन अगर आप इनका सही तरीके सेवन करें, तो यह शरीर में गर्मी नहीं बढ़ाते हैं। बल्कि इन्हें खाने से बहुत फायदे मिलते हैं। बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि गर्मियों में कौन से ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए? इस दौरान किन नट्स और ड्राई फ्रूट्स का सेवन फायदेमंद होता है? डायटीशियन गरिमा के अनुसार, गर्मी हो या सर्दी नट्स और ड्राई फ्रूट्स का सेवन सभी मौसम में करना चाहिए। ज्यादातर ड्राई फ्रूट्स की तासीर गर्म होती है, लेकिन ऐसा नहीं है कि ये आपके शरीर में गर्मी बढ़ाते हैं। बस गर्मी के मौसम में आपको इनका सेवन सही तरीके से करना चाहिए। गर्मियों में ड्राई फ्रूट्स खाने के फायदे और आप कौन-कौन से ड्राई फ्रूट्स खा सकते हैं, इस लेख में एक्सपर्ट से जानें।

गर्मियों में ड्राई फ्रूट्स खाने के फायदे- Benefits Of Dry Fruits In Summer In Hindi

डायटीशियन गरिमा के अनुसार, नट्स और ड्राई फ्रूट्स शरीर के लिए जरूरी लगभग सभी जरूरी विटामिन और मिरल्स होते हैं। ये डाइट्री फाइबर, आयरन, मैग्नीशियम, पोटेशियम, जिंक, कॉपर और सेलेनियम के साथ-साथ कई जरूरी विटामिन से भी भरपूर होते हैं। इन्हें डाइट में शामिल करने से न सिर्फ शरीर की पोषण की जरूरत पूरी होती है, बल्कि ये शरीर की इम्यूनिटी भी बढ़ाते हैं। यह हड्डियों व मांसपेशियों को भी मजबूत बनाते हैं। ड्राई फ्रूट्स खाने से मानसिक स्वास्थ्य दुरुस्त रहता है और नींद से जुड़ी समस्याएं भी आपको परेशान नहीं करती हैं। इन्हें खाने से शरीर में दिनभर एनर्जी बनी रहती है।

गर्मियों में कौन से ड्राई फ्रूट्स खाने चाहिए- Best Dry Fruits For Summer Season In Hindi

1. अंजीर

अंजीर खाने से शरीर मजबूत बनता है। पहलवान और बॉडी बिल्डर अपनी डाइट में इसे शामिल जरूर करते हैं। गर्मियों में 3-4 अंजीर के टुकड़े आप खा सकते हैं।

End Of Feed