रोज सुबह अंकुरित कर खाएं ये 3 चीज, महंगी डाइट और हैवी एक्सरसाइज के बिना भी हो जाएगा वेट लॉस

वेट लॉस के लिए आपको अब किसी तरह के महंगे फूड सप्लीमेंट्स खरीदने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आज हम आपको 3 ऐसे अनाज बताने जा रहे हैं। जिन्हें अंकुरित करके खाने से आपकी वेट लॉस जर्नी बेहद आसान हो सकती है। आइए जानते है कौन-से हैं वह अनाज और कैसे करें इनका सेवन?

sprouts for weight loss

खानपान और लाइफस्टाइल की कमियों के कारण आज मोटापा एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है। जिसे कम करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं। क्योंकि मोटापा न केवल आपके लुक को खराब करता है, बल्कि यह आपके शरीर में कई तरह की बीमारियों का कारण भी बन जाता है। लाइफस्टाइल संबंधी बीमारियां जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, थायराइड आदि मुख्य रूप से मोटापे के कारण ही पैदा होती हैं। इसलिए आज हम आपको मोटापा कम करने वाला एक हेल्दी नाश्ता बताने जा रहे हैं। जिसे डाइट में शामिल कर आप अपने वजन को कम कर सकते हैं। हम आपको 3 ऐसे अनाज बताने जा रहे हैं जिन्हें अंकुरित करके खाना आपकी वेट लॉस जर्नी को आसान बना सकता है।

1. मूंग की दाल

अंकुरित मूंग की दाल के कई तरह के फायदों के बारे में आपने अक्सर सुना होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मूंग की दाल को अंकुरित करके खाना आपको वेट लॉस में काफी मदद कर सकता है। जी हां इसमें मौजूद फाइबर की उच्च मात्रा आपकी वेट लॉस में काफी मदद करते हैं। इसलिए वेट लॉस जर्नी में आप रोज सुबह अंकुरित मूंग का सेवन करें।

2. चना

चना को अंकुरित करके खाने से इसके गुण दोगुने हो जाते हैं। यह न केवल आपके मेटाबॉलिज्म को बूस्ट करता है बल्कि यह आपके बॉवेल मूवमेंट को दुरुस्त करने में कारगर साबित होते हैं। इसके साथ अंकुरित चना का सेवन रोज सुबह करने से आपको देर तक भूख नहीं लगती है, क्योंकि इसमें फाइबर की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जिससे आप ओवरईटिंग से बचते हैं।

End Of Feed