मसल्स फुलाने के लिए व्हे प्रोटीन खाएं या प्लांट प्रोटीन, तगड़ी बॉडी के लिए कौन सा Protein है बेस्ट, आज जान लीजिए
Whey Protein Vs Plant Protein For Muscle Building: जो लोग दुबले पतले और कमजोर हैं, इससे छुटकारा पाने के लिए जिम जाते हैं। लेकिन एक्सरसाइज के साथ मसल्स फुलाने के लिए पर्याप्त प्रोटीन बहुत जरूरी है। लेकिन ज्यादातर लोग खाने से पर्याप्त प्रोटीन नहीं ले पाते। ऐसे में लोग प्रोटीन सप्लीमेंट्स लेते हैं, लेकिन लोग इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं कि वे प्लांट प्रोटीन खाएं या व्हे प्रोटीन। यहां जानें इसका सटीक जवाब।

Whey Protein Vs Plant Protein For Muscle Building
Whey Protein Vs Plant Protein For Muscle Building: आज के समय में हर कोई फिट दिखना चाहता है। चाहे कॉलेज का स्टूडेंट हो या वर्किंग प्रोफेशनल, सब चाहते हैं कि उनकी बॉडी अच्छी दिखे, मसल्स तगड़े दिखें और ताकत भी बनी रहे। इसके लिए लोग जिम जॉइन करते हैं, एक्सरसाइज करते हैं और सबसे जरूरी प्रोटीन सप्लिमेंट्स का सहारा लेते हैं। लेकिन जब बात आती है सही प्रोटीन चुनने की, तो लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि व्हे प्रोटीन बेहतर है या प्लांट बेस्ड प्रोटीन। अगर आप भी मसल्स फुलाने की सोच रहे हैं और यह तय नहीं कर पा रहे कि कौन सा प्रोटीन आपके लिए बेस्ट रहेगा, तो आइए आसान भाषा में समझते हैं दोनों के फायदे और फर्क।
मसल बिल्डिंग के लिए व्हे प्रोटीन - Why Protein For Muscle Building In HIndi
व्हे प्रोटीन दूध से बनता है और यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला प्रोटीन सप्लिमेंट है। यह इसलिए खास है क्योंकि यह बहुत जल्दी शरीर में अब्जॉर्ब हो जाता है और वर्कआउट के बाद मसल्स की रिकवरी में तुरंत मदद करता है। इसमें वो सभी जरूरी अमीनो एसिड्स मौजूद होते हैं जो मसल्स ग्रोथ के लिए जरूरी होते हैं। अगर आप रेगुलर जिम जाते हैं और जल्दी मसल्स बनाना चाहते हैं, तो व्हे प्रोटीन आपको अच्छे रिजल्ट दे सकता है। यही वजह है कि बॉडीबिल्डर्स और एथलीट्स की पहली पसंद अकसर व्हे प्रोटीन ही होती है।
मसल बिल्डिंग प्लांट बेस्ड प्रोटीन - Plant Based Protein For Muscle Building In Hindi
प्लांट प्रोटीन मटर, ब्राउन राइस, चिया सीड्स या सोया जैसे प्राकृतिक स्रोतों से बनता है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो वेगन हैं या जिन्हें दूध से एलर्जी है। यह पाचन में हल्का होता है और पेट पर ज्यादा बोझ नहीं डालता। इसमें फाइबर और कुछ एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो शरीर को हेल्दी बनाए रखने में मदद करते हैं। हालांकि कुछ प्लांट प्रोटीन में सभी जरूरी अमीनो एसिड्स थोड़ी कम मात्रा में होते हैं, लेकिन आजकल ऐसे मिक्स्ड प्लांट प्रोटीन भी मिलते हैं जो इस कमी को पूरा कर देते हैं।
व्हे प्रोटीन या प्लांट प्रोटीन मसल्स बिल्डिंग में कौन ज्यादा असरदार है- Whey Protein Or Plant Protein For Muscle Building Which Is Best In Hindi
जब बात आती है मसल्स फुलाने की, तो रिकवरी और मसल्स ग्रोथ की स्पीड मायने रखती है। व्हे प्रोटीन तेज़ी से मसल्स में जाकर उन्हें रिकवर करता है और जल्दी ग्रोथ में मदद करता है। दूसरी तरफ, प्लांट प्रोटीन थोड़ा धीरे-धीरे काम करता है और मसल्स बिल्डिंग में समय लग सकता है। अगर आप कम समय में अच्छे रिजल्ट चाहते हैं और लैक्टोज से कोई दिक्कत नहीं है, तो व्हे प्रोटीन आपके लिए ज्यादा असरदार साबित हो सकता है।
पेट की दिक्कतें और प्रोटीन की सहनशीलता
कई बार व्हे प्रोटीन से लोगों को पेट में गैस, भारीपन या एलर्जी जैसी शिकायतें हो सकती हैं, खासकर अगर किसी को दूध से परेशानी है। ऐसे में प्लांट प्रोटीन एक बेहतर ऑप्शन बनता है क्योंकि यह डाइजेस्ट करने में आसान होता है और शरीर को साइड इफेक्ट नहीं देता। अगर आपका पेट थोड़ा सेंसिटिव है, तो आप प्लांट बेस्ड प्रोटीन को प्राथमिकता दे सकते हैं।
आपके लिए कौन सा प्रोटीन है सही - Which Protein Is Best For You
अब बात आती है असली फैसले की। अगर आप जल्दी मसल्स बनाना चाहते हैं, रेगुलर वर्कआउट करते हैं और दूध से कोई परेशानी नहीं है, तो व्हे प्रोटीन आपके लिए बेस्ट चॉइस है। वहीं, अगर आप वेगन हैं, दूध से एलर्जी है या नेचुरल चीजें पसंद करते हैं, तो प्लांट प्रोटीन आपके लिए सही रहेगा। दोनों ही प्रोटीन अच्छे हैं, बस जरूरत है अपने शरीर को समझने और सही विकल्प चुनने की। मसल्स फुलाने के लिए प्रोटीन के साथ-साथ अच्छी डाइट, भरपूर पानी और नियमित एक्सरसाइज भी जरूरी है। तभी बनेगी वो तगड़ी बॉडी, जिसकी आप ख्वाहिश रखते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

आसमान से गिरता 'अमृत' है बारिश का पानी, बरसात में नहाने से मिलते हैं अनगिनत फायदे

गर्मियों की ये सब्जी डायबिटीज को रखती है कंट्रोल, सेहत को भी देती है गजब फायदे, आचार्य बालकृष्ण ने बताए बेनेफिट्स

धधकती गर्मी में लू से बचना है तो जरूर खाएं ये सुपरफूड, कूट-कूटकर भरा है पानी, बॉडी को भी रखते हैं कूल

कम खाकर भी नहीं हो रहा वेट लॉस, तो डाइट में शामिल कर लें ये देसी ड्रिंक, डायटीशियन ने शेयर किया नुस्खा

18 मई को क्यों मनाया जाता है विश्व एड्स वैक्सीन दिवस, क्या है इतिहास, जानें इसका महत्व और 2025 की थीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited