जोड़ों में जमे यूरिक एसिड को खींचकर बाहर निकाल देंगे ये जूस, गठिया के मरीजों के लिए हैं रामबाण
Juices To Reduce Uric Acid: अगर आपको भी हाई यूरिक एसिड की वजह से जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या रहती है, तो आपको अपनी डाइट में कुछ जूस शामिल जरूर करने चाहिए। जूस पीने से यूरिक एसिड को प्रभावी ढंग से कम करने में बहुत मदद मिल सकती है। यहां जानें कौन सा जूस पिएं..
Juices To Reduce Uric Acid
Juices To Reduce Uric Acid: शरीर में यूरिक एसिड बढ़ना एक गंभीर स्थिति है। यह स्थिति तब पैदा होती है जब रक्त में प्यूरीन नामक पदार्थ की मात्रा अधिक हो जाती है। आमतौर पर हमारी किडनी प्यूरीन को फिल्टर करके आसानी से बाहर निकाल देती है, लेकिन जब किडनी से जुड़ी कोई समस्या होती है या किडनी अपना काम ठीक से नहीं करती है, तो यह पदार्थ शरीर से बाहर नहीं निकल पाता है। इसके अलावा, लगातार प्यूरीन से भरपूर फूड्स खाने से रक्त में इसकी मात्रा बहुत अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में यह हमारे जोड़ों में जमा होने लगता है। इसकी वजह से जोड़ों की नसों में सूजन व जकड़न हो जाती है और गंभीर दर्द भी होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप डाइट में कुछ जूस शामिल कर लें तो बढ़े हुए यूरिक एसिड को आसानी से कम कर सकते हैं। यह आपकी जोड़ों के दर्द से राहत पाने में काफी मदद कर सकते हैं। अब सवाल यह उठता है कि बढ़े हुए यूरिक एसिड को कम करने के लिए कौन सा जूस पीना चाहिए, इस लेख में जानें सबकुछ।
यूरिक एसिड कम करने के लिए जूस - Best Juice To Control High Uric Acid
स्ट्रॉबेरी का जूस
आपको बता दें कि इस लाल बेरी में विटामिन सी और शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। साथ ही, यह कई अन्य जरूरी पोषक तत्वों से भी भरपूर होती है। अगर आप नियमित इसका सेवन करते हैं, यह शरीर को डिटॉक्स और किडनी फंक्शन को बेहतर बनाने में बहुत मददगार साबित हो सकता है।
संतरे का जूस
यह भी विटामिन सी का एक बेहतरीन स्रोत है। यह भी शरीर में जमा अपशिष्ट को बाहर निकालने में मदद करता है। यूरिक एसिड की समस्या में इस जूस का सेवन बहुत लाभकारी है। यह जोड़ों के दर्द से राहत देने में मदद करता है। किडनी स्वास्थ्य के लिए भी यह जूस बहुत लाभकारी है।
सेब का जूस
यह जूस पीने में बहुत ही स्वादिष्ट होने के साथ-साथ एंटीऑक्सीडेंट्स और कई औषधीय गुणों से भी भरपूर होता है। सेब में मैलिक एसिड बी होता है, जो शरीर में यूरिक एसिड को तोड़ने में मदद करता है। यह जोडों से यूरिक एसिड को खींचकर बाहर निकालता है। जिन लोगों को यूरिक एसिड बढ़ने की वजह से गंभीर दर्द रहता है, उनके लिए भी यह जूस बहुत लाभकारी है। हालांकि, अगर किसी व्यक्ति को यह जूस पसंद नहीं है, तो वह रोज एक सेब खा सकते हैं।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited