पैड, टैंपोन या मेंस्ट्रुअल कप, पीरियड के दौरान महिलाओं के लिए क्या है बेहतर विकल्प, जानें आपके लिए क्या रहेगा बेस्ट
Pads Vs Tampons Vs Menstrual cups In Hindi: पीरियड के दौरान महिलाएं पैड यूज करें, टैम्पोन या मेंस्ट्रुअल कप? आजकल महिलाएं इसको लेकर काफी कंफ्यूज रहती हैं। महिलाओं के स्वास्थ्य और आराम को ध्यान में रखते हुए सही मेंस्ट्रुअल प्रोडक्ट चुनना बहुत जरूरी है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर, आइए इस विषय पर खुलकर चर्चा करें और महिलाओं को जागरूक करें कि उनके लिए कौन सा विकल्प सबसे सही है।

Which is better pad tampon or menstrual cup In Hindi
Pads Vs Tampons Vs Menstrual cups In Hindi: हर साल 8 मार्च को दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। यह दिवस सिर्फ जश्न का मौका नहीं है, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य और जरूरतों पर बात करने का भी दिन है। जब पीरियड्स की बात आती है, तो सही मेंस्ट्रुअल प्रोडक्ट चुनना बहुत जरूरी हो जाता है। बाजार में पैड, टैंपोन और मेंस्ट्रुअल कप जैसे कई ऑप्शन मौजूद हैं, लेकिन सवाल यही है कि कौन-सा सबसे बेहतर है? हर महिला की जरूरत अलग होती है, इसलिए जो चीज एक के लिए सही हो, वो दूसरी के लिए नहीं भी हो सकती। आइए जानते हैं इन तीनों विकल्पों के बारे में, ताकि आप अपने लिए सबसे अच्छा फैसला कर सकें।
सैनिटरी पैड (Sanitary Pad)
यहआसान और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला विकल्प है। सैनिटरी पैड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं, खासकर उन लड़कियों और महिलाओं द्वारा जो पहली बार पीरियड्स का अनुभव कर रही हैं। यह एक पतला, शोषक (एब्जॉर्बेंट) पैड होता है, जिसे अंडरवियर में चिपका दिया जाता है। इसे इस्तेमाल करना आसान होता है और कोई जटिल प्रक्रिया भी नहीं होती।
हालांकि, पैड्स लंबे समय तक पहनने से असहज महसूस हो सकता है। गर्मियों में यह चिपचिपा हो सकता है और रैशेज़ की दिक्कत भी दे सकता है। साथ ही, यह प्लास्टिक वेस्ट बढ़ाता है, जिससे पर्यावरण को नुकसान होता है। अगर आपको कुछ आसान और तुरंत उपलब्ध चाहिए, तो पैड एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
टैंपोन (Tampon)
यह एक्टिव लाइफस्टाइल वाली महिलाओं के लिए बढ़िया विकल्प है। टैंपोन एक छोटा कॉटन सिलिंडर होता है, जिसे योनि के अंदर डाला जाता है ताकि खून सोख सके। यह उन महिलाओं के लिए बहुत अच्छा है, जो ज्यादा फिजिकल एक्टिविटी करती हैं, जैसे स्विमिंग, डांसिंग या स्पोर्ट्स।
लेकिन पहली बार इस्तेमाल करने वालों को यह थोड़ा मुश्किल लग सकता है। इसे ठीक से न लगाने पर असहज महसूस हो सकता है। साथ ही, बहुत लंबे समय तक पहनने से इन्फेक्शन या टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (TSS) हो सकता है। अगर आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना सीख लें, तो यह पैड से ज्यादा आरामदायक हो सकता है।
मेंस्ट्रुअल कप (Menstrual Cup)
यह सस्ता, स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए बेहतरीन विकल्प है। मेंस्ट्रुअल कप एक छोटा सिलिकॉन कप होता है, जिसे योनि के अंदर डाला जाता है। यह खून को सोखने के बजाय इकट्ठा करता है और इसे धोकर दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसे 8-12 घंटे तक पहना जा सकता है और यह एक बार खरीदने के बाद कई सालों तक चलता है।
हालांकि, इसे पहली बार इस्तेमाल करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसे सही तरीके से लगाना और निकालना सीखना पड़ता है। लेकिन एक बार जब आप इसे सही से इस्तेमाल करना सीख लें, तो यह सबसे आरामदायक और किफायती विकल्प बन जाता है।
तो आखिर कौन-सा विकल्प सबसे अच्छा है? - Pads Tampons Or Menstrual cups Which Is Best In Hindi
हर महिला के लिए सही ऑप्शन अलग हो सकता है। अगर आपको कुछ आसान चाहिए, तो पैड अच्छा रहेगा। अगर आप ज्यादा एक्टिव हैं, तो टैंपोन ट्राय कर सकती हैं। और अगर आप पैसे बचाना और पर्यावरण का ख्याल रखना चाहती हैं, तो मेंस्ट्रुअल कप बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

18 मई को क्यों मनाया जाता है विश्व एड्स वैक्सीन दिवस, क्या है इतिहास, जानें इसका महत्व और 2025 की थीम

घंटों सीट पर बैठकर काम करना है साइलेंट किलर, डेस्क जॉब्स से बढ़ रहा बीपी, डॉक्टर्स ने बजाई खतरे की घंटी

ये है मूंगफली खाने का सबसे अच्छा तरीका, इस तरह खाने पर दिल रहेगा दुरुस्त, हड्डियों को भी मिलेगी ताकत

दांतों में लग रहा है कीड़ा, कैविटी बढ़ने के पीछे हो सकते हैं ये बड़े कारण, जानिए नैचुरली कैसे पाएं इससे छुटकारा

गर्मियों में कितनी बार पीना चाहिए नारियल पानी? ज्यादा पीने से होगा फायदे से ज्यादा नुकसान, भूलकर न करें ये गलती
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited