Eye Flu Virus Name: आई फ्लू किस वायरस की वजह से होता है, क्यों तेजी से फैल रहा है ये संक्रमण, जानें कैसे करें अपना बचाव

Eye Flu Virus Name in Hindi(आई फ्लू क्यों फैल रहा है, कैसे बचें): आई फ्लू यानी आंख आने की समस्या तेजी से फैल रही है। यह इंफेक्शन एक वायरस की वजह से हो रहा है जो कि हाथों की सफाई ठीक से न रखने की वजह से फैल रहा है। यहां जानें कि आई फ्लू किस वायरस से होता है, भारत में आई फ्लू के फैलने की वजह क्या है और कैसे आई फ्लू से अपना बचाव कर सकते हैं।

Eye Flu Virus Name in Hindi(आई फ्लू क्यों फैल रहा है, कैसे बचें): कुछ मामलों से लेकर देखते ही देखते आई फ्लू तेजी से फैल गया और फिलहाल अस्पतालों की ओपीडी में लगभग 50 पर्सेंट मामले सिर्फ Eye Flu के ही आ रहे हैं। मॉनसून के मौसम में वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन तेजी से फैलती हैं और इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। यहां जानें कि आई फ्लू कौन से वायरस से होता है, भारत में अभी आई फ्लू इतना क्यों फैल रहा है और आई फ्लू से बचाव के उपाय हिंदी में क्या हैं।

Eye Flu Virus Name in Hindi

अभी आई फ्लू के जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें 80 प्रतिशत केसेज Adenovirus (एडिनोवायरस) के हैं। वहीं 20 प्रतिशत केसेज बैक्टीरिया से होने वाले इंफेक्शन के हैं।

Eye Flu Virus Kaise Failta Hai

आई फ्लू को लेकर ज्यादातर लोगों में यह धारणा है कि यह संक्रमित व्यक्ति की आंखों में देखने से फैलता है। जबकि यह हवा से नहीं फैलता। यानी यह एयर बोर्न नहीं है। ये गंदी सतहों को छूने की वजह से होता है।
End Of Feed