किस विटामिन की कमी से लकवे का खतरा बढ़ जाता है?

Causes of Paralysis (लकवा होने के लक्षण): लकवे की बीमारी एक ऐसी बीमारी है जिसमें आपके शरीर का एक हिस्सा काम करना बंद कर देता है। लकवा वैसे तो किसी जन्मजात विकार, मांसपेशी या दिमाग आदि की चोट के कारण आ सकता है, हालांकि लकवा मारने का बड़ा कारण विटामिन की कमी भी ह। देखें किस विटामिन की कमी से लकवा होता ह, लकवा के लक्षण

Which vitamin deficiency causes paralysis

Causes of Paralysis (लकवा होने के लक्षण): लकवा मारने की बीमारी बेशक बहुत खतरनाक है, जिससे समय रहते बचाव करना आवश्यक हो सकता है। वैसे तो लकवा मारने की बीमारी किसी जन्म के वक्त के विकार, नर्वस सिस्टम की कोई दिक्कत या शरीर के किसी अंग में लगी गंभीर चोट के कारण हो सकती है। लेकिन इसके होने के पीछे शरीर में किसी प्रकार के विटामिन की कमी भी बड़ा कारण हो सकता है। बता दें कि लकवा या पैरेलिसिस एक ऐसी बीमारी है, जिसमें आपके शरीर का कोई अंग या हिस्सा अपनी इच्छा से हिलना ढुलना बंद कर देता है। और जिस अंग में लकवा पड़ता है, पेशेंट के शरीर का वो अंग टेढ़ा नजर आने लगता ह। यहां देखें किस विटामिन की कमी से लकवा होता है, लकवे के लक्षण क्या हैं।

संबंधित खबरें

लकवा क्यों होता है, Which vitamin deficiency causes paralysis

संबंधित खबरें

वैसे तो लकवा नर्वस सिस्टम की कोई दिक्कत आदि के कारण होता है, लेकिन इसके होने के पीछे शरीर में विटामिन बी 12 की कमी भी बड़ा कारण माना जा सकता है। जी हां बता दें कि विटामिन बी 12 के कारण ही आपके शरीर के न्यूरल फंक्शन्स सही तरीके से काम करते हैं। और जब आपकी तंत्रिका तंत्र में किसी विटामिन की कमी है, तो वो अच्छे से काम करने में असमर्थ हो जाती है। और न्यूरल सिस्टल को नुकसान पहुंचता है, जो लकवे का रिस्क बढ़ा देता है। विटामिन बी 12 की कमी के अलावा लकवे की शिकायत स्ट्रोक, हड्डी की चोट, दिमाग की चोट, ऑटोइम्यून बीमारी भी लकवा मारने के पीछे का कारण मानी जा सकती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed