Prickling Ankles: सुबह उठते ही एड़ियों में चुभते हैं कांटे, तो शरीर में हैं इस विटामिन की कमी

Prickling Ankles Vitamin Deficiency : एड़ियों में चुभन के कई कारण हो सकते हैं। इन कारणों में विटामिन्स की कमी भी शामिल है। आइए जानते हैं , किस विटामिन की कमी से एड़ियों में होती है चुभन ? और कैसे कर सकते है इन विटामिन्स की कमी को पूरा ।

सुबह उठते ही एड़ियों में चुभते हैं कांटे तो शरीर में हैं विटामिन की कमी

मुख्य बातें
  • विटामिन बी की कमी से होती है एड़ियों में चुभन
  • विटामिन ई की वजह से हो सकती है एड़ियों में चुभन
  • एड़ियों में चुभन होने पर हेल्दी आहार का करें चुनाव

Prickling Ankles: क्या सुबह उठते ही आपके एड़ियों में झनझनाहट महसूस होती है? क्या जमीन पर पैर रखते समय आपको चुभन सी महसूस होती है? अगर हां, तो यह शरीर में विटामिन्स की कमी की ओर इशारा कर सकता है। जी हां, शरीर में कुछ विटामिन्स की कमी के कारण एड़ियों में झनझनाहट या फिर चुभन जैसा महसूस होता है। आज हम आपको इस लेख में एड़ियों में झनझनाहट या चुभन किस विटामिन्स की कमी से होती है इसके बारे में विस्तार से बताएंगे। आइए जानते हैं इस बारे में-

संबंधित खबरें

किस विटामिन की कमी के कारण होता है एड़ियों में चुभन?

संबंधित खबरें

पैरों या फिर एड़ियों में चुभन या झनझनाहट की परेशानी शरीर में कुछ विटामिन्स की कमी के कारण हो सकती है। ऐसे में इन विटामिन्स को पूरा करना बहुत ही जरूरी है।

संबंधित खबरें
End Of Feed