बेली फैट कम करने के लिए कौन से विटामिन जरूरी होते हैं? कम करना है मोटापा तो खाने में जरूर शामिल करें ये Vitamin

Which Vitamin Reduce Belly Fat In Hindi: पेट की चर्बी घटाने के लिए लोग योग-एक्सरसाइज और डाइटिंग जैसे कई काम करते हैं। लेकिन बात केवल इतने से नहीं बनती है, बेली फैट को कम करने के लिए कई विटामिन भी जरूरी होते हैं। इम्यूनिटी बढ़ाने के अलावा ये शरीर के कई फंक्शन के लिए भी जिम्मेदार होते हैं। इस लेख से हम कुछ ऐसे ही विटामिन के बारे में जानेंगे जो पेट की चर्बी को कम कर सकते हैं।

Which Vitamin Reduce Belly Fat In Hindi

Which Vitamin Reduce Belly Fat In Hindi: विटामिन शरीर में कई तरह के जरूरी काम करते हैं, साथ ही इनका असर मेटाबॉलिज्म और फैट पर भी पड़ता है। इसी वजह से ये बेली फैट को कम करने के लिए भी जरूरी हो जाते हैं। बेली फैट, जिसे विसरल फैट कहते हैं, सबसे जिद्दी चर्बी होती है जो पेट के अंगों जैसे लिवर, पेट और आंतों के इर्द-गिर्द इकट्ठा हो जाती है। इससे हृदय रोग, डायबिटीज और मेटाबॉलिक सिंड्रोम जैसी दिक्कतों का खतरा बढ़ जाता है। इसे कम करने का तरीका है रोजाना एक्सरसाइज करना।

एक्सरसाइज करने से शरीर इंसुलिन के लेवल बेहतर हो जाता है, जिससे शरीर फैट का इस्तेमाल ज्यादा करने लगता है और इससे लिवर भी फैटी एसिड का उपयोग करने लगता है। एक्सरसाइज के अलावा बेली फैट को कम करने में विटामिन बहुत काम के हो सकते हैं। ये मेटाबॉलिज्म पर असर डालते हैं जिससे वजन के नियंत्रण पर भी फर्क पड़ता है। आइए कुछ ऐसे विटामिन के बारे में जानते हैं जो पेट की चर्बी कम करने लिए जरूरी होते हैं।

वेट लॉस के लिए कौन सा विटामिन चाहिए - Which Vitamin Reduce Belly Fat In Hindi

विटामिन डी

कुछ रिसर्च बताती हैं कि विटामिन डी का संबंध लोअर बॉडी वेट से होता है। जिन लोगों का वजन ज्यादा होता है या जो लोग मोटापे के शिकार होते हैं उनके खून में विटामिन डी का स्तर काफी कम होता है। हालांकि मोटापा बढ़ने से सीधे तौर पर ऐसा नहीं होता है कि शरीर विटामिन डी बनाना कम कर दे, लेकिन शरीर में फैट की मात्रा ज्यादा होने की वजह से विटामिन डी शरीर में अच्छी तरह सर्कुलेट नहीं होता है।

End Of Feed