COVID - 19 वैक्सीन के बूस्टर डोज में WHO ने किया बदलाव, जानिए किन लोगों मिलना चाहिए एक और शॉट
WHO changes COVID vaccine recommendations : COVID 19 के टीके लोगों को कोविड-19 के कारण बहुत बीमार पड़ने से बचाने में सुरक्षित और प्रभावी होते हैं। वायरस से अधिक से अधिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपको टीकों के साथ अप-टु-डेट रहना महत्वपूर्ण है। यह टीका आपको कोविड-19 होने का जोखिम कम कर सकता है, या फिर यदि आपको कोविड-19 होता है, तो यह आपके लक्षणों को हल्का बना सकता है।
Covid-19: कोरोना इन्फेक्शन का बढ़ता खतरा, क्या बचाव के लिए बूस्टर के बाद एक और शॉट की जरूरत?
WHO changes COVID vaccine recommendations : विश्व स्वास्थ्य संगठन ने मंगलवार को COVID-19 से संबंधित वैक्सीनेशन में अपनी सिफारिशों को बदलाव किया है। WHO ने सुझाव देते हुए कहा कि जहां जिस आबादी को कोविड होने हाई रिस्क है वहां लोगों बूस्टर डोज के अलावा 12 महीने के बाद वैक्सीन का एक और डोज दिया जाना चाहिए। संबंधित खबरें
स्वास्थ्य एजेंसी ने हाई रिस्क वाली आबादी में वरिष्ठ नागरिकों के साथ-साथ युवाओं में रिस्क फैक्टर को ध्यान में रखते हुए उन्हें शामिल किया गया है। संबंधित खबरें
इस समूह के लिए, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने उम्र और इम्यूनोकॉम्प्रोमाइजिंग स्थितियों को ध्यान में रखते हुए। हाल ही में लगे टीके के 6 या 12 महीने बाद एक अतिरिक्त वैक्सीन शॉट की सिफारिश किया है।संबंधित खबरें
डब्ल्यूएचओ ने स्वस्थ बच्चों और टीन ऐजर्स वाले समूह को "कम प्राथमिकता" के रूप में परिभाषित किया और देशों से इस समूह का वैक्सीनेशन करने से पहले उनमें बीमारी के जोखिम या अन्य रिस्क फैक्टर को ध्यान में रखते हुए ही वैक्सीन देने का आग्रह किया है। संबंधित खबरें
बता दें कि सभी देश अपनी आबादी के लिए अलग-अलग दृष्टिकोण अपनाते हैं। यूनाइटेड किंगडम और कनाडा जैसे कुछ हाई इनकम वाले देश पहले से ही फ़्लू के मौसम (सर्द से गर्म या गर्म से सर्द) में हाई रिस्क वाले पेशेंट को उनकी अंतिम खुराक के छह महीने बाद COVID-19 बूस्टर की पेशकश कर रहे हैं।संबंधित खबरें
डब्ल्यूएचओ ने कहा कि यह सिफारिश उन लोगों के एक सबग्रुप के लिए के विकल्प के तौर पर है जिन्हें विशेष रूप से हाई रिस्क था। लेकिन बेस्ट प्रैक्टिस के लिए सिफारिश को गाइड के तौर पर अमल में लाना चाहिए।संबंधित खबरें
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि संस्था की एक्सपर्ट टीम ने यह भी कहा था कि इंशियल सीरीज में माइल्ड रिस्क वालों के लिए COVID - 19 VACCINE के दो शॉट्स और एक बूस्टर डोज नियमित रूप सभी को देने के लिए रिकमंड नहीं किए गए थे।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रणव मिश्र author
मीडिया में पिछले 5 वर्षों से कार्यरत हैं। इस दौरान इन्होंने मुख्य रूप से टीवी प्रोग्राम के लिए रिसर्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited