पाकिस्तान में पोलियो के मरीज मिलने के बाद WHO ने राजस्थान में जारी किया एलर्ट, शुरू किया गया पोलियो अभियान

WHO Issued Alert In Rajasthan After Finding Polio Case: हाल ही में पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के मामले सामने आए हैं। इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सीमा से लगते सभी देश व राज्यों को यह सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं। राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया गया है।

WHO Issued Alert In Rajasthan After Finding Polio Case

WHO Issued Alert In Rajasthan After Finding Polio Case

WHO Issued Alert In Rajasthan After Finding Polio Case: अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पोलियो फैलने की खबर है। यहां पोलियो के कुछ मामले सामने आए हैं। इसकी गंभीरता को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने राजस्थान से लगते सरहदी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है। जैसलमेर में पोलियो को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की बैठक हुई। इसमें यह निर्णय लिया गया है कि 30 जून को जैसलमेर में 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। पाकिस्तान और अफगानिस्तान में फैल रही इस बीमारी का असर जैसलमेर में न हो, इसको लेकर बैठक में जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने यह निर्देश दिए हैं कि पूरे जिले में 3 दिन तक 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

अन्य देशों को भी दिए सजग रहने के निर्देश

आपको बदा दें कि डबल्यूएचओ ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान सीमा से लगते सभी देशों को सजग रहने के निर्देश दिए हैं। अभी तक पाकिस्तान और अफगानिस्तान पोलियो के 4-4 मामलों की पुष्टि हुई है। इनको लेकर डब्ल्यूएचओ का कहना है कि बॉर्डर एरिया में मुस्तैदी से कार्य करना होगा। सीमा से लगते इलाके, झुग्गी झोपड़ी और अन्य हाई रिस्क एरिया में मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए गए हैं। कच्ची बस्ती से जैसे अधिक जोखिम वाले इलाकों में सजगता के साथ पोलियो दवा पिलाने के निर्देश दिए गए हैं।

जैसलमेर में साल में 4 बार पिलाई जाती है पोलियो दवा

जिला कलेक्टर का कहना है कि जैसलमेर पाकिस्तान की सरहद पर स्थित है, इसलिए यहां साल में 4 बार पोलियो की दवा पिलाने का अभियान चलाया जाता है। बताया जा रहा है कि इस बार करीब 1 लाख 31 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। रविवार से यह अभियान शुरू होगा। जिसमें 30 जून लोगों को पोलियो बूथ पर दवा पिलाई डाएगी। वहीं, 1 और 2 जुलाई को घर-घर जाकर बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited