स्टूडेंट्स में क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले, एक्सपर्ट ने बताए कारण - पेरेंट्स भूलकर भी न करें ये गलती

Causes Of Heart Attack In School Students In Hindi: आजकल स्कूल जाने वाले बच्चों में भी हार्ट अटैक के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में पेरेंट्स इस बात को लेकर काफी चिंतित हैं कि बच्चों को हृदय रोगों से कैसे बचाएं। इसके लिए आपको पहले स्टूडेंट्स में हार्ट अटैक के कारणों को समझने की जरूरत है। यहां जानें इनके बारे में...

Causes Of Heart Attack In School Students

Causes Of Heart Attack In School Students In Hindi: आजकल हम देखते है स्कूल जाने वाले बच्चों में हार्ट अटैक के मामले सामने आते हैं। 9-10 साल के स्कूल जाने वाले बच्चों में इस तरह के मामले हाल ही में देखे गए हैं। कई बच्चे कम उम्र में ही हार्ट अटैक की वजह से जान भी गंवा चुके हैं। ऐसे में पेरेंट्स इस बात को लेकर काफी परेशान हैं कि आखिर बच्चों में लगातार हृदय रोगों के मामले क्यों देखने के मिल रहे हैं, आखिर इसके पीछे क्या कारण हैं। आपको बता दें कि बच्चों में हृदय रोगों के बढ़ने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं पेरेंट्स की कुछ गलतियां भी बच्चों में हृदय रोगों के खतरे को बढ़ाने में योगदान दे सकती हैं। कई बार पेरेंस्टस बच्चों के भले के चक्कर में कुछ ऐसे काम करते हैं, जो बच्चों की सेहत को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाता है। साथ ही, हृदय रोगों में योगदान देता है। इसलिए पेरेंट्स को ऐसे में जरूरी सावधानी बरतनी चाहिए।

बच्चों में हृदय रोगों के बढ़ते खतरे के प्रमुख कारण क्या हैं - Causes Of Heart Attack In School Students

आपको बता दें कि अन्य रोगों की तरह हृदय रोग का खतरा भी जेनेटिक्स पर निर्भर करता है। अगर परिवार में किसी को हृदय रोगों की समस्या रही है, तो बच्चे में भी इसके होने का खतरा बहुत अधिक होता है। इसके अलावा, बच्चों में भी हृदय रोगों के जोखिम कारक काफी आम हो गए हैं। उनमें हाई कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर, मोटापा जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। इसके अलावा, कम उम्र में ही स्मोकिंग करना और शारीरिक रूप से एक्टिव न रहना भी बच्चों में हृदय रोगों के खतरे को बढ़ाते हैं।

पेरेंट्स की इन गलतियों की वजह से भी हो सकता हार्ट अटैक

सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर कीर्ति यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें डॉक्टर ने स्टूडेंट्स में हार्ट अटैक का कारण बनने वाली पेरेंट्स की कुछ आदतें बताई हैं जैसे,

End Of Feed