युवाओं में बढ़ रही Arthritis की समस्या, गर्दन में दर्द से यंगस्टर ज्यादा परेशान - AIIMS की स्टडी से सामने आई ये बातें

Arthritis Problem: अर्थराइ‍टिस यानि गठिया की बीमारी सिर्फ बुजुर्गों को ही नहीं बल्कि युवाओं को भी चपेट में ले रही है। एम्स की स्टडी में इसका खुलासा हुआ है। गैजेट्स के बढ़ते इस्तेमाल के वजह से अब यंगस्टर्स में सबसे ज्यादा नेक पेन की शिकायत सामने आ रही है। यहां जानें इसका निदान।

Arthritis Problem: हर साल 12 अक्तूबर को विश्व गठिया दिवस मनाया जाता है। एनवायरमेंट और लाइफस्टाइल में बदलाव आज के समय में अर्थराइटिस की समस्या को बढ़ावा देने में सबसे बड़े कारण में से एक है और अगर आपको अर्थराइटिस की समस्या है तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि दिल्ली AIIMS की स्टडी में अर्थराइटिस की समस्या को लेकर इलाज की बातें बताई गई है।

संबंधित खबरें

एम्स की सीनियर डॉक्टर उमा कुमार ने बताया कि एनवायरमेंट और लाइफस्टाइल चेंज की वजह से अर्थराइटिस की समस्या अब न केवल बुजुर्गों को बल्कि युवाओं को भी हो रही है। बाहर का फास्ट फूड खाने से, ओबेसिटी, गैजेट्स का इस्तेमाल जैसे मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर, प्रदूषित हवा में रहना, स्ट्रेस लेना, टोबैको का इस्तेमाल, नींद का ना आना यह सभी प्रमुख कारण है। डॉ उमा कुमार ने बताया फिजिकल एक्टिविटीज कम होने के वजह से और वहीं अगर गैजेट्स के इस्तेमाल के वक्त जॉइंट की सही पोजीशन नहीं होती है तो मसल पेन की शिकायत हो सकती है।

संबंधित खबरें

योग से अर्थराइटिस की समस्या से कैसे मिलेगा फायदा!

संबंधित खबरें
End Of Feed