युवाओं में बढ़ रही Arthritis की समस्या, गर्दन में दर्द से यंगस्टर ज्यादा परेशान - AIIMS की स्टडी से सामने आई ये बातें
Arthritis Problem: अर्थराइटिस यानि गठिया की बीमारी सिर्फ बुजुर्गों को ही नहीं बल्कि युवाओं को भी चपेट में ले रही है। एम्स की स्टडी में इसका खुलासा हुआ है। गैजेट्स के बढ़ते इस्तेमाल के वजह से अब यंगस्टर्स में सबसे ज्यादा नेक पेन की शिकायत सामने आ रही है। यहां जानें इसका निदान।
Arthritis Problem: हर साल 12 अक्तूबर को विश्व गठिया दिवस मनाया जाता है। एनवायरमेंट और लाइफस्टाइल में बदलाव आज के समय में अर्थराइटिस की समस्या को बढ़ावा देने में सबसे बड़े कारण में से एक है और अगर आपको अर्थराइटिस की समस्या है तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि दिल्ली AIIMS की स्टडी में अर्थराइटिस की समस्या को लेकर इलाज की बातें बताई गई है।संबंधित खबरें
एम्स की सीनियर डॉक्टर उमा कुमार ने बताया कि एनवायरमेंट और लाइफस्टाइल चेंज की वजह से अर्थराइटिस की समस्या अब न केवल बुजुर्गों को बल्कि युवाओं को भी हो रही है। बाहर का फास्ट फूड खाने से, ओबेसिटी, गैजेट्स का इस्तेमाल जैसे मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर, प्रदूषित हवा में रहना, स्ट्रेस लेना, टोबैको का इस्तेमाल, नींद का ना आना यह सभी प्रमुख कारण है। डॉ उमा कुमार ने बताया फिजिकल एक्टिविटीज कम होने के वजह से और वहीं अगर गैजेट्स के इस्तेमाल के वक्त जॉइंट की सही पोजीशन नहीं होती है तो मसल पेन की शिकायत हो सकती है। संबंधित खबरें
योग से अर्थराइटिस की समस्या से कैसे मिलेगा फायदा!
योग से अर्थराइटिस की समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है। Times now Navbharat ने नई दिल्ली एम्स के एनाटॉमी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर डॉ. रीमा दादा से बातचीत कि जिसमें उन्होंने बताया कि रूमेटाइड अर्थराइटिस की बीमारी में जोड़ों में काफी दर्द होता है और इसका असर हार्ट, लंग्स और स्किन जैसे ऑर्गन पर भी हो सकता है। अर्थराइटिस की वजह से शरीर में सूजन आ जाती है स्ट्रेस की वजह से यह समस्या और बढ़ सकती है। आज के समय में लाइफस्टाइल में बदलाव की वजह से भी इस तरह की समस्या से यंगस्टर्स को भी सामना करना पड़ रहा है और अब AIIMS स्टडी में पता चला है कि प्राणायाम और योग के जरिए अर्थराइटिस की बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है।संबंधित खबरें
वृक्षासन, सेतुबंधासन, सर्पासन, ध्यान लगाना, पवनमुक्तासन जैसे योगासन से मरीजों को काफी फायदा मिलता है। वहीं एम्स इस पर लगातार स्टडी भी कर रहा है और एम्स के ही थेरेपी सेंटर मे मरीजों को योग करके फायदा मिल रहा है । संबंधित खबरें
रूमेटाइड अर्थराइटिस क्या है?
देश मे रूमेटाइड अर्थराइटिस के मामले काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं, वहीं इस बीमारी की वजह से शरीर के जोड़ों, आंख, स्किन, लंग्स में कई परेशानी होती है। यह एक ऑटोइम्यून डिजीज है, जिसमे हमारा इम्यून सिस्टम शरीर के अच्छे टिश्यू पर ही हमला करने लगता है।संबंधित खबरें
रूमेटाइड अर्थराइटिस से पीड़ित मरीज को शरीर में कई तरह की समस्याएं बढ़ने लगती हैं। कई ऐसे मामले सामने आते हैं जहां लंबे इलाज के बाद भी आराम नहीं मिल पाता है, लेकिन अब योग के जरिए इस बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है।संबंधित खबरें
AIIMS स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि अधिकतर लोग नेक पेन की समस्या से जूझ रहे हैं उसके बाद शोल्डर पेन, बैक पेन, और knee pain में लोगों की समस्या रहती है। स्टडी कर के पाया गया कि 57% लोगों को नेक पेन की समस्या है।संबंधित खबरें
लगभग 7 % से 23% लोग जॉइंट मे दर्द की समस्या से पीड़ित है। वहीं कई लोगों को बैक पेन की प्रॉब्लम झेल रहे हैं। डॉक्टर का कहना है कि DESK पर बैठकर भी कई तरह के एक्सरसाइज को किया जा सकता है जिसमें इस तरह की समस्याओं से आराम को मिल सकता है। डॉ. उमा कुमार ने बताया की बॉडी मूवमेंट बहुत ज्यादा जरूरी है समय-समय पर ब्रेक लेना चाहिए और योग करने से इस बीमारी से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
भावना किशोर author
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited