Oral Health: क्या रोज जीभ साफ करनी चाहिए , जानें Tongue क्लीन करना सही है या नहीं

Why Cleaning Tongue is Important: दांतों और मसूड़ों के साथ-साथ पूरे मुंह और जीभ की सफाई करना भी उतना ही जरूरी होता है। मांसपेशियों की बनी आपके मुंह का एक तिहाई हिस्सा होती है। इसलिए आप जो कुछ भी खाते और पीते हैं सबसे पहले उसका सामना जीभ ही करती है। यहां जानें क्या जीभ को रोज साफ करना चाहिए और क्या डेली टंग क्लीन करना अच्छी आदत है!

Tongue Cleaning: जीभ साफ करना अच्छा है या खराब

Why Cleaning Tongue is Important: उस समय व्यक्ति कितना शर्मसार हो जाता है जब कोई सामने वाला व्यक्ति उसके मुंह से आने वाली बदबू के बारे में शिकायत कर देता है। इसलिए ओरल हाइजीन यानी मुंह की स्वच्छता को बनाए रखना बहुत ज़रूरी होता है। हम सभी लोग रोजाना ब्रश से अपने दांतों को को साफ करते हैं लेकिन अपने मुंह के सबसे बड़े भाग जीभ की सफाई करना अक्सर भूल जाते हैं। जीभ की सफाई के बारे में भूल जाना इसलिए भी आसान है क्योंकि इसमें दांतों की तरह किसी प्रकार की कोई कैविटी का डर नहीं होता है, लेकिन जीभ की सफाई ना होने के कारण सांसों में बदबू और मुंह संबंधी रोग हो सकते हैं। जीभ को अच्छे से खुरचकर साफ करना आपकी ओरल हेल्थ के साथ आपकी ओवर ऑल हेल्थ के लिए बहुत लाभदायक है।

संबंधित खबरें

आइए जानते हैं, जीभ को रोजाना साफ करने के फायदे

संबंधित खबरें

1. सांसों की दुर्गंध दूर

संबंधित खबरें
End Of Feed