गर्मियों में क्यों बढ़ जाता है माइग्रेन सिरदर्द? क्या हैं कारण, नई स्टडी में हुआ खुलासा

Why Does Migraine Headache Increase In Summer: जिन लोगों को सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या रहती है, गर्मियों का मौसम उनके लिए काफी जोखिम भरा हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान उनका सिरदर्द काफी बढ़ जाता है और लगातार होता है। लेकिन ऐसा क्यों होता है? यहां जानें..

What Causes Migraine In Summer

Why Does Migraine Headache Increase In Summer: अक्सर हम देखते हैं कि जब मौसम का तापमान अधिक होता है या गर्मी बहुत अधिक होती है, तो इसकी वजह से बहुत से लोगों को सिरदर्द की समस्या होने लगती है। जिन लोगों को माइग्रेन सिरदर्द की समस्या रहती है, इस दौरान उनकी परेशानियां और भी अधिक बढ़ जाती हैं। इसलिए इस दौरान माइग्रेन रोगियों को बहुत सावधानी बरतने की जरूरत होती है। बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि आखिर आखिर गर्मियों में इनका माइग्रेन सिरदर्द इतना क्यों बढ़ जाता है? अब एक नए अध्ययन में गर्मी में माइग्रेन बढ़ने के कारण का खुलासा हुआ है। वैज्ञानिकों ने गर्म तापमान और माइग्रेन रोगियों में इसकी वजह से बढ़ते सिरदर्द के बीच सीधा संबंध पाया है। अध्ययन में क्या कुछ पता चला है, इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

माइग्रेन सिरदर्द बढ़ने का गर्म मौसम के साथ क्या कनेक्शन है?

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ सिनसिनाटी में हेडेक एंड फेशियल पेन सेंटर की मानें तो मौसम में बदलाव को माइग्रेन ट्रिगर करने वाले प्रमुख जोखिम कारकों में से एक है। यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर विन्सेंट मार्टिन का कहना है कि गर्म तापमान और सिरदर्द बढ़ने के बीच सीधा संबंध है। मौसम में बदलाव माइग्रेन का सबसे आम कारण है। वैज्ञानिकों का मानना है कि जैसे-जैसे तापमान बढ़ता है, माइग्रेन सिरदर्द के बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाती है।
हाल ही में किए गए एक अध्ययन में तापमान अधिक होने पर सिरदर्द को रोकने के लिए फ्रेमैनजुमब दवा की प्रभावशीलता जांची गई। यह दवा व्यक्ति को इंजेक्शन के माध्यम से दी जाती है। अध्ययन में शोधकर्ताओं ने स्थानीय मौसम डेटा के साथ 660 माइग्रेन रोगियों की 71,030 दैनिक डायरी का विश्लेषण किया। अध्ययन में यह बात सामने आई है कि जब तापमान 0.12 डिग्री सेल्सियस बढ़ता है, तो किसी भी तरह का सिरदर्द होने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है। यह सिरदर्द की संभावना को 6 प्रतिशत तक बढ़ा देता है। यह निष्कर्ष माइग्रेन रोगियों के लिए भविष्य में नई उपचार की संभावनाएं तलाशने में बहुत मददगार साबित हो सकते हैं।
End Of Feed