ठंडा मौसम बढ़ा देता है माइग्रेन रोगियों की परेशानी, सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है सिरदर्द, डॉक्टर से जानें कारण और बचाव के टिप्स

Why Does Migraine Increase In Winter In Hindi: जिन लोगों को माइग्रेन सिरदर्द की समस्या है, उनके साथ यह काफी देखने को मिलता है कि इस दौरान सिरदर्द की समस्या बढ़ जाती है। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि आखिर उनके साथ ऐसा क्यों होता है, और इससे कैसे बचा जा सकता है? यहां जानें...

Winter Migraine Causes In Hindi

Why Does Migraine Increase In Winter In Hindi: सर्दियों के मौसम में आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोगों को सिरदर्द बहुत परेशान करता है। लोग इसे आमतौर पर सामान्य ठंडी हवा के कारण होने वाला सिरदर्द समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। लेकिन बार-बार सिरदर्द होना कि गंभीर स्थिति का संकेत भी हो सकता है। वहीं, जिन लोगों को पहले से माइग्रेन या साइनस सिरदर्द की समस्या है, उनके लिए बढ़ती ठंड और भी खतरनाक हो सकती है। सर्दी माइग्रेन से पीड़ित लोगों के लिए लिए एक चुनौतीपूर्ण मौसम हो सकता है, क्योंकि तापमान में गिरावट और मौसमी बदलाव अक्सर माइग्रेन सिरदर्द को ट्रिगर कर सकते हैं।

आमतौर पर लोग सर्दियों में माइग्रेन को मैनेज करने के लिए दर्द निवारक गोलियों का सेवन करते हैं, लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं इनका अधिक सेवन संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है। माइग्रेन के मरीज सर्दियों में परेशानी बढ़ने पर अक्सर पूछते हैं कि आखिर इस मौसम में उन्हें अधिक सिरदर्द क्यों होता है, इससे बचने और मैनेज करने के लिए क्या करें? इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने डॉ. विनित बंगा से बात की, जो फरीदाबाद के फोर्टिस अस्पताल में न्यूरोलॉजी विभाग के डायरेक्टर हैं। उनकी मानें तो अगर आप इसके कारणों को समझें और कुछ निवारक उपायों को अपनाएं तो सर्दियों में होने वाले माइग्रेन (शीतकालीन माइग्रेन) को प्रभावी ढंग से मैनेज करने में मदद मिल सकती है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं...

सर्दियों में माइग्रेन सिरदर्द बढ़ने के कारण - Causes Of Migraine Headache In Winter In Hindi

डॉ. विनित बंगा की मानें तो ठंड माइग्रेन सिरदर्द बढ़ने या ट्रिगर होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं जैसे,

End Of Feed