सर्दियों में क्यों बढ़ जाती है ड्राइनेस और खुजली की समस्या? इसकी असली वजह जान रोकथाम के लिए करें ये 4 काम
Skin Problem in Winters: सर्दियों में हमारी त्वचा अपनी नमी खोने लगती है, जिससे हमारी स्किन ड्राई होने के साथ-साथ उसमें खुजली भी होने लगती है। यदि इन सर्दियों में आप भी स्किन की ड्राईनेस और खुजली से परेशान हैं, तो आज हम आपको इसके लिए कुछ कारगर घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।
skin itching and dryness in winters
सर्दियों के सीजन में स्किन से जुड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। जिसमें त्वचा का रूखापन से लेकर खुजली तक शामिल हैं। ऐसे में अपनी त्वचा का ख्याल रखना बहुत मुश्किल हो जाता है। सर्दियों में त्वचा का रूखापन और खुजली (Skin Dryness And Itching) होना सामान्य बात है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सर्दियों में खुजली की समस्या क्यों बढ़ने लगती है? यदि नहीं तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। इसके साथ ही जानिए इसे ठीक करने के कुछ आसान घरेलू उपाय?
सर्दियों में क्यों बढ़ता है स्किन का रूखापन और खुजली?
सर्दियों में चलने वाली ठंडी हवाएं हमारी स्किन को ड्राई बनाने का काम करती है, जिससे फिर खुजली की समस्या पैदा हो जाती है। इसके अलावा पानी कम मात्रा में पीना भी स्किन ड्राईनेस के लिए जिम्मेदार है। सर्दियों में ज्यादा गर्म कपड़े पहनना भी आपकी स्किन में खुजली का कारण बन सकता है।
त्वचा की ड्राईनेस और खुजली के लिए घरेलू उपाय
मॉइस्चराइजर
त्वचा की खुजली और रूखेपन को दूर करने के लिए आप मॉइस्चराइजर का रोजाना इस्तेमाल कर सकते हैं। आप मॉइस्चराइजर के रूप में सरसों के तेल या नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
गुनगुने पानी से स्नान
सर्दियों में ज्यादा गर्म पानी का इस्तेमाल नहाने के लिए नहीं करना चाहिए। यह आपकी स्किन की ड्राईनेस को बढ़ाने का काम करता है। इसकी जगह आप नॉर्मल टेंपरेचर वाले पानी से स्नान कर सकते हैं।
खुली हवा से बचें
सर्दियों में आप बाहर निकलते समय अपने शरीर को कवर करके रखें। क्योंकि ठंडी हवाएं आपकी स्किन को ड्राई बनाने का काम करती हैं। इसके लिए आप गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
भरपूर पानी पिएं
त्वचा को रूखेपन और खुजली से बचाने के लिए जरूरी है कि आप खुद को हाइड्रेटेड रखें। ठंड में प्यास कम लगने से आपकी स्किन में खुजली की समस्या पैदा हो सकती है। जिसे ठीक करने के लिए आपको रोजाना कम से कम 2 लीटर पानी जरूर पीना चाहिए।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
एंटीऑक्सीडेंट्स का सुपरडोज हैं ये चमत्कारी फल, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हैं बेस्ट,खतरनाक संक्रमणों रखे कोसों दूर
शरीर में बढ़े हुए यूरिक एसिड के होते हैं ये 5 बड़े लक्षण, हल्के में लेने की न करें गलती, जोड़ों की इस बीमारी से ऐसे बचें
गले की खराश का First Aid है ये रसीला फल, सूजन और खांसी से दिलाता है राहत, आयुर्वेदाचार्य ने बताए चमत्कारी फायदे
ऑफिस की सिटिंग ने बजा दी हैं कमर की बैंड, तो आज ही शुरू करें ये 5 योगासन, तुरंत मिलेगी दर्द से निजात
कोरोना के 5 साल बाद चीन में सामने आया एक और खतरनाक वायरस, डॉक्टर से जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited