गर्मियों में क्यों बढ़ जाता है जॉन्डिस का खतरा? जान लें क्या है कारण, लक्षण और बचाव के तरीके

Jaundice Symptoms: गलत खान-पान और खराब लाइफस्टाइल की वजह से गर्मियों में जॉन्डिस का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में जानें इसका लक्षण और बचाव के उपाय।

Jaundice Symptoms

Jaundice Symptoms: गर्मी के मौसम की शुरुआत हो चुकी है। बदलते मौसम के साथ बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। गर्मियों में सबसे ज्यादा जॉन्डिस यानी पीलिया का खतरा रहता है। पीलिया एक आम बीमारी है लेकिन इसका समय पर इलाज कराना बेहद जरूरी है। अगर समय रहते इसका इलाज ना कराया जाए तो मरीज की मौत भी हो सकती है। इस बीमारी का खतरा सबसे ज्यादा नवजात बच्चों को रहता है। नवजात बच्चे इसकी चपेट में तुरंत आते है। ऐसे में बच्चों का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। पीलिया लीवर से जुड़ी एक बीमारी है जिसमें लीवर कमजोर हो जाता है और ठीक से काम करना बंद कर देता है। इस बीमारी में लोगों को भूख भी बहुत कम लगती है। खाना पचाने में समस्या आती है। कई लोगों को पीलिया के लक्षण भी समझ नहीं आते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको पीलिया के लक्षण के साथ साथ बचाव के तरीके के बारे में भी बताने जा रहे हैं।

क्यों होता है पीलिया?

खानपान में गड़बड़ी और खराब लाइफस्टाइल की वजह से पीलिया की समस्या होती है। पीलिया तीन प्रकार के होते हैं - प्री-हिपेटिक पीलिया, पोस्ट-हिपेटिक पीलिया और हेपैटोसेलुलर पीलिया के नाम से जाना जाता है। दूषित पानी पीने, अनहेल्दी फूड्स खाने की वजह से ही पीलिया की समस्या होती है। ऐसे में इसके लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या है पीलिया के लक्षण?

स्किन का पीला पड़ना

आंखों का सफेद होना

पेशाब का रंग गहरा पीला होना

मल का रंग सामान्य न होना

बुखार

पेट में दर्द

बदन में खुजली

वजन कम होना

पीलिया का इलाज

गन्ने का रस

पीलिया की समस्या से छुटकारा दिलाने में गन्ने का रस बेहद फायदेमंद माना जाता है। जॉन्डिस होने पर रोजाना तीन से चार बार गन्ने के रस का सेवन करना चाहिए। इससे एक हफ्ते में इस बीमारी से छुटकारा मिल सकेगा। ऐसे में पीलिया होने पर गन्ने का जूस जरूर पिएं।

End Of Feed