दिन भर बिना कारण रहती है सिरदर्द की शिकायत? हो सकती है ये गंभीर वजह तुरंत इलाज के लिए देखें ये घरेलू नुस्खे

Home remedies to cure headache: बार बार सिरदर्द की समस्या का शिकार होना किसी गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है। इसलिए सिरदर्द को समय रहते ही ठीक करने की कोशिश करें नहीं तो स्थिति बिगड़ते देर नहीं लगेगी। यहां देखें सिरदर्द की शिकायत दूर करने के घरेलू नुस्खे, जिनका नियमित रूप से पालन करने पर तुरंत ही सिरदर्द की दिक्कत से राहत मिल सकती है।

Why I have continuous headache see best home remedies to treat headache quickly

Home remedies to cure headache: क्या आपके भी सिर में पूरा दिन दर्द होता रहता है? नियमित रूप से सोने-जागने-खाने के बाद भी अगर सिर पकड़कर (Chronic Headache) बैठे रहना आपकी मजबूरी बन गया है? तो सावधान होने की जरूरत हो सकती है, क्योंकि मामूली लगने वाला सिरदर्द भी कई स्थितियों में गंभीर बीमारी का लक्षण हो सकता है। सिरदर्द की शिकायत (Headache causes) आमतौर पर पोषण वाला खाना न खाने, नियमित नींद न लेने, धूप में घूमने, ज्यादा देर आँखों पर ज़ोर देने आदि जैसी वजहों से हो सकती है।

संबंधित खबरें

लेकिन अगर जीवनशैली में जरूरी सुधार करने के बाद भी आपको सिरदर्द कि समस्या का सामना करना पड़ रहा है, तो समस्या ध्यान देने योग्य हो सकती है। बता दें कि लगातार होने वाले सिरदर्द की शिकायत के पीछे ब्लड प्रेशर, ब्रेन ट्यूमर, ब्लड क्लॉटिंग, स्ट्रोक आदि जैसी गंभीर बीमारियां भी मुख्य कारण मानी जा सकती हैं। जिनका समय रहते इलाज न करने पर स्थिति बहुत हद तक बिगड़ने की संभावना रहती है। हालांकि जरूरी नहीं है कि, आपको किसी न किसी गंभीर बीमारी के कारण ही सिरदर्द की शिकायत हो, ऐसे में आप बिना किसी पेनकिलर और एंटीबायोटिक (Headache home remedies) का सेवन किए भी दर्द से छुटकारा पा सकते हैं।

संबंधित खबरें

Why I have Continuous Headache, बार बार सिर क्यों दुखता है बहुत ही आम लगने वाली सिरदर्द की शिकायत का सामना करने के पीछे बहुत से कारण हो सकते हैं। यहां देखें सिरदर्द की दिक्कत के मुख्य कारण -

संबंधित खबरें
End Of Feed