तेजी से बढ़ रहे Prostate Cancer के मरीज, 20 साल में दोगुने होंगे मामले, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Prostate Cancer के मामले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। पुरुषों में होने वाला ये गंभीर रोग ज्यादातर अधिक आयु के लोगों को परेशान करता है। लेकिन आजकल युवाओं में भी इसकी समस्या देखने को मिल रही है। आइए जानते हैं क्यों तेजी से बढ़ रहा ये कैंसर? जानिए इसके बारे में विस्तार से...

Prostate Cancer Cases
पुरुषों में तेजी से बढ़ता प्रोस्टेट कैंसर एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। इससे पहले बड़ी आयु के लोग पीड़ित होते थे लेकिन आज यह युवाओं को भी अपनी चपेट में ले रहा है। इसके साथ ही इससे संबंधित हाल ही में आई एक रिसर्च रिपोर्ट ने लोगों को चौंका दिया है। जिसमें दावा किया गया है कि अगले 2 दशक में प्रोस्टेट कैंसर के मामले दोगुना हो सकते हैं। यदि यह दावा सच साबित होता है तो प्रोस्टेट कैंसर के मामले काफी तेजी से बढ़ते हुए दिख सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि क्यों बढ़ रहे हैं क्यों बढ़ रहे हैं, प्रोस्टेट कैंसर के मामले...

स्टडी में हुआ खुलासा

आज तेजी से बदलती लाइफस्टाइल और खानपान के कारण हमें कई तरह की समस्याएं होती जा रही हैं, जिसमें प्रोस्टेट कैंसर एक तेजी से बढ़ती समस्या बनता जा रहा है। बुजुर्गों की समझी जाने वाली यह समस्या आज युवाओं को भी अपनी गिरफ्त में ले रही है। लैंसेट में प्रकाशित एक शोध रिपोर्ट की मानें तो, अगले 20 साल में प्रोस्टेट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं। जो पुरुषों के स्वास्थ्य को देखते हुए एक बड़ी चिंता का विषय है। क्योंकि प्रोस्टेट कैंसर केवल पुरुषों में होने वाला कैंसर है।

क्या है शोध की रिपोर्ट

लैंसेट में प्रकाशित एक हेल्थ शोध की मानें तो, अगले कुछ वर्षों में दुनिया भर में प्रोस्टेट कैंसर के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। जिसकी मुख्य वजह बढ़ती आयु में लोगों में मोटापा और लाइफस्टाइल का खराब होना है। हाल ही में हुए इस अध्ययन में यह भी बताया गया है कि ऐसे देश जो कम विकसित हैं, उनमें सबसे ज्यादा प्रोस्टेट कैंसर के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण - Symptoms of Prostate Cancer in Hindi

प्रोस्टेट कैंसर की शुरुआत में तो किसी तरह के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं, लेकिन कुछ समय के बाद कुछ सामान्य लक्षणों से आप इसका पता लगा सकते हैं। आइए जानते हैं इसके कुछ सामान्य लक्षण..
  • बार-बार पेशाब आना।
  • रुक-रुक कर पेशाब आना।
  • यूरिन पास करने में कठिनाई महसूस होना।
  • पेशाब के खून आना।
  • पेशाब करते समय दर्द का अनुभव होना।
Note: इस रिपोर्ट में सामने आए आंकड़ों की मानें तो प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर सामने आ सकता है। जिसका समय रहते इलाज करना बेहद आवश्यक है। यदि आपको लेख में बताए किसी तरह के लक्षण महसूस होते हैं, तो आप बिना देर किए डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
End Of Feed