Autistic Pride Day: हर साल 18 जून को क्यों मनाया जाता है ऑटिस्टिक प्राइड डे? क्या है इतिहास - जानें इसका महत्व और थीम
Autistic Pride Day 2024: लोगों को ऑटिज्म के प्रति जागरूक करने हर साल 18 जून को ऑटिस्टिक प्राइड डे मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य ऑटिज्म से पीड़ित लोगों को सम्मान देने और उन्हें गौर्भान्वित महसूस कराना है। इसलिए ऑटिज्म से पीड़ित लोगों के लिए बहुत खास माना जाता है।
Autistic Pride Day 2024
Autistic Pride Day 2024: ऑटिज्म बच्चों में होने वाली एक गंभीर बीमारी है। यह एक न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर है, जो आमतौर पर बच्चों को 3 साल की कम उम्र से पहले होना शुरू होत है। इस रोग से पीड़ित बच्चों से थोड़ा भिन्न होते हैं। ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों को सीखने और समझने में बहुत परेशानी होती है, उनकी सीखने की क्षमता सामान्य बच्चों से कम होती है। उनके मस्तिष्क का विकास ठीक से हो नहीं पाता है। इन बच्चों को सीखने में समय जरूर लगता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि ये बच्चे सीख नहीं सकते हैं। ये बच्चे अपने आप में खास होते हैं और इनकी अपनी खासियत होती है। लेकिन आमतौर पर समाज में इन्हें भेदभाव की नजर से देखा जाता है। ऐसे में लोगों को ऑटिज्म के प्रति जागरूक करने हर साल 18 जून को ऑटिस्टिक प्राइड डे मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य ऑटिज्म से पीड़ित लोगों को सम्मान देने और उन्हें गौर्भान्वित महसूस कराना है। इसलिए ऑटिज्म से पीड़ित लोगों के लिए बहुत खास माना जाता है।
ऑटिस्टिक प्राइड डे का महत्व - Autistic Pride Day Significance In Hindi
ऑटिस्टिक लोगों के लिए के लिए इस दिन का खास महत्व है। इसके माध्यम से यह बताया जाता है कि ऑटिज्म से पीड़ित बच्चे थोड़े अलग होते हैं। उनका आकांक्षाएं और संभावनाएं सामान्य बच्चों से थोड़ी कम होती है। ऑटिज्म से पीड़ित बच्चों को जीवन जीने के लिए अच्छा माहौल मिल सके, उनमें गर्व की भावना पैदा हो और उन्हें भविष्य में बेहतर अवसर मिल सकते हैं, इस उद्देश्य के साथ यह दिवस मनाया जाता है।
ऑटिस्टिक प्राइड डे का इतिहास - Autistic Pride Day History In Hindi
आपको बता दें कि इस खास दिन की शुरुआत वर्ष 2005 में हुई हुई थी। ब्राजील में पहली बार इसी साल AFF द्वारा यह दिवस सेलिब्रेट किया गया था। तब से लेकर आज तक हर साल 18 जून को ऑटिस्टिक प्राईड डे मनाया जा रहा है। इसकी मदद से ऑटिस्टिक लोगों को सम्मान दिया जाता है और उनके खास होने का एहसास कराया जाता है।
ऑटिस्टिक प्राइड डे 2024 थीम - Autistic Pride Day 2024 Theme In Hindi
हर साल की तरह इस साल भी ऑटिस्टिक प्राइड डे 18 जून मनाया जाएगा। हर साल इस दिवस की थीम अलग-अलग होती है। ऑटिस्टिक प्राइड डे 2024 की थीम "टेकिंग द मास्क ऑफ" है। यह थीम किसी के प्राकृतिक व्यवहार, प्राथमिकताओं और दुनिया के साथ बातचीत करने के तरीकों को अपनाने के महत्व के बारे में बताता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी बताते हैं ये 5 संकेत, डाइट में शामिल करें ये चीजें तो तुरंत बढ़ने लगेगा खून
वैज्ञानिकों ने खोज निकाला इस लाइलाज बीमारी का इलाज, साल भर में लेनी होगी केवल 2 डोज
कोलन कैंसर का खतरा बढ़ा रहे कुकिंग ऑयल! जानें खाने के लिए कौन से तेल हैं सबसे ज्यादा खतरनाक
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
Brain Stroke: ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited