सर्दियों में क्यों तेजी से नहीं कम होता है मोटापा? खूब मेहनत करके भी नहीं अंदर होता फूला हुआ पेट, वजह जान रह जाएंगे हैरान

Why Is It Hard To Lose Weight In Winter: सर्दी के मौसम में लोगों के साथ यह काफी देखने को मिलता है, कि वे मेहनत तो खूब करते हैं, लेकिन उनका वजन कम नहीं होता है। इस दौरान उन्हें वेट लॉस के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। जबकि गर्मियों में कम मेहनत में भी तेजी से वजन कम होता है। यहां जानें इसकी क्या वजह है...

Why Is It Hard To Lose Weight In Winter Season In Hindi

Why Is It Hard To Lose Weight In Winter: जब वजन कम करने की बात आती है तो आपने नोटिस किया होगा कि सर्दियों के मौसम में लोगों को वेट लॉस के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है। जबकि गर्मियों में वजन कम करना काफी सामान्य लगता है। सर्दियों के मौसम में ज्यादातर लोग ये शिकायत करते हैं, कि बहुत मेहनत के बाद भी वह काफी कम वजन कम कर पाते हैं। इसके विपरीत गर्मियों में तेजी से वेट लॉस होता है। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि आखिर सर्दियों में वजन कम करना इतना कठिन क्यों होता है? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

सर्दियों में वजन कम करना मुश्किल क्यों होता है - Why Is It Hard To Lose Weight In Winter Season In Hindi

यूनिवर्सिटी और रोचेस्टर मेडिकल सेंटर के अनुसार, वेट लॉस के लिए सर्दी का समय सबसे अच्छा मौसम नहीं हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस दौरान मौसम का तापमान काफी गिर ज्यादा है। इसकी वजह से हमारा शरीर कैलोरी को स्टोर करके रखता है और अधिक कैलोरी युक्त फूड्स खाने की क्रेविंग होती है।

यूनिवर्सिटी के सर्टिफाइड न्यूट्रिशन स्पेशलिस्ट और वेलनेस कोच नेटली थॉम्पसन कहते हैं “ठंडे मौसम में हमें लंबे समय तक सोने और आराम करने की अच्छा अधिक होती है। इस दौरान हमारा शरीर को अधिक कैलोरी फूड खाने की क्रेविंग होती है। ये आरामदायक फूड हमें तृप्त करते हैं और हमें अंदर से गर्मी देते हैं।'' इसके अलावा, कुछ अन्य कारण भी वेट लॉस करना कठिन बना देते हैं जैसे,

फिजिकल एक्टिविटी की कमी

सर्दियों के मौसम में लोग घर से बाहर निकलने से बचते हैं। वह अपना ज्यादातर समय रजाई कंबल में बिताते हैं। फिजिकल एक्टिविटी की कमी से हमारा मेटाबॉलिज्म कम हो जाता है और कैलोरी अधिक बर्न नहीं होती है।

End Of Feed