World Hepatitis Day: हर साल 28 जुलाई को क्यों मनाया जाता है विश्व हेपेटाइटिस दिवस, क्या है इतिहास - जानें इसका महत्व और थीम
Why Is World Hepatitis Day Celebrated: हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है। लेकिन ज्यादातर लोग इसके बारे में यह नहीं जानते हैं कि आखिर यह दिवस क्यों मनाया जाता है। आपको बता दें कि हेपेटाइटिस लिवर से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है।
Why Is World Hepatitis Day Celebrated
Why Is World Hepatitis Day Celebrated: लिवर शरीर के महत्वपूर्ण अंगों में से एक है। यह शरीर में कई महत्वपूर्ण क्रियाओं में बहुत अहम भूमिका निभाता है। आपको बता दें कि शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकाले में लिवर की बहुत अहम भूमिका होती है। यह भोजन के बेहतर पाचन के लिए कुछ पाचक रस भी रिलीज करता है। इसके अलावा, शरीर में कुछ हार्मोन्स के उत्पादन में भी लिवर बहुत अहम भूमिका निभाता है। अगर हमारा लिवर ठीक से काम नहीं करता है, तो इसकी वजह से शरीर में कई तरह की गंभीर बीमारियां पैदा हो सकती हैं। लेकिन आजकल हम देखते हैं कि लोगों में लिवर से जुड़ी समस्याएं काफी कॉमन हो गई हैं।
लिवर से जुड़ी एक ऐसी ही गंभीर बीमारी है हेपेटाइटिस। एक गंभीर स्थिति है, जो लंबे समय में लिवर काफी नुकसान पहुंचा सकती है। साथ ही, लिवर फैलियर जैसी स्थितियों को भी ट्रिगर कर सकती है। इस गंभीर बीमारी को लेकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने, इससे बचाव और उपचार के विकल्पों से लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य के साथ हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस डे (World Hepatitis Day) मनाया जाता है।
विश्व हेपेटाइटिस डे का उद्देश्य - World Hepatitis Day Significance In Hindi
इस दिन को मनाने का उद्देश्य लोगों को हेपेटाइटिस जैसी लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करना है। जिससे की बीमारी के विकास को रोका जा सके और लोगों को इससे बचाया जा सके। इस दिन तरह-तरह के कार्यक्रम और अभियानों की मदद से लोगों के बीच हेपेटाइटिस की रोकथाम, लक्षण और उपचार के विकल्पों को लेकर जरूरी जानकारी प्रदान की जाती है।
Dry Fruits Can Reduce The Risk Of Diabetes
विश्व हेपेटाइटिस डे का इतिहास- World Hepatitis Day History In Hindi
आपको बता दें कि हेपेटाइटिस वायरस की खोज डॉ. बारूक ब्लमबर्ग ने की थी। उन्होंने लोगों को यह बताया था कि इस गंभीर वायरस का पता लगाया जा सकता है। कौन-कौन से टेस्ट की मदद से इस बीमारी निदान कर सकते हैं। उन्होंने ही दुनिया भर में इस बीमारी से जुड़ी जरूरी जानकारी शेयर की थी। हेपेटाइटिस की वैक्सीन को भी विकास भी डॉ. बारूक ब्लमबर्ग ने ही की थी। इसलिए उन्हें सम्मान देने के लिए हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है। आपको बता दें कि पहली पहली बार इस दिन को मनाने की शुरुआत 2008 में की गई थी। तब से आज तक हर साल यह दिवस मनाया जा रहा है।
Why Should Avoid Eating Curd In Sawan In Hindi
विश्व हेपेटाइटिस डे 2024 की थीम- World Hepatitis Day 2024 Theme In Hindi
विश्व हेपेटाइटिस दिवस का हर साल विषय अलग-अलग होता है। इस साल विश्व स्वास्थ्य द्वारा इस दिन का विषय बहुत खास चुना गया है। आपको बता दें कि विश्व हेपेटाइटिस दिवस की थीम 'इट्स टाइम फॉर एक्शन'(It's time for action) है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
रोज सुबह अंकुरित कर खाएं ये 3 चीज, महंगी डाइट और हैवी एक्सरसाइज के बिना भी हो जाएगा वेट लॉस
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited