World Lung Cancer Day: क्यों मनाया जाता है विश्व लंग कैंसर दिवस, क्या है इतिहास - जानें महत्व और 2024 की थीम
World Lung Cancer Day 2024: दुनिया भर में फेफड़ों में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 1 अगस्त को विश्व लंग कैंसर दिवस मनाया जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे भारत में लंग कैंसर के मामले तेजी से फैल रहे हैं, आइए जानते हैं पूरी खबर विस्तार से..
World Lung Cancer Day 2024
World Lung Cancer Day 2024: फेफड़े हमारे शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग हैं। जिनकी मदद से हम सांस ले और छोड़ पाते है। स्वांस हमारे जीवन का आधार है। लंग्स हमारी ऑक्सीजन को अंदर लेने और कार्बन डाइऑक्साइड को शरीर से बाहर निकालने में मदद करते हैं। फेंफड़े हमें सांस लेने और इसे फिल्टर करके शरीर के अंगों के लिए कामयाब बनाते हैं। ऑक्सीजन की मदद से ही शरीर में रक्त और पोषक तत्वों का संचार ठीक से हो पाता है। यह संपूर्ण स्वास्थ्य और शरीर के अंगों को स्वस्थ रखने के लिए बहुत आवश्यक है।
लेकिन आजकल हम देखते हैं कि लोगों के बीच फेफड़ों के कैंसर की समस्या काफी बढ़ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स का मानें तो भारत में कैंसर के मामले 2022 में 1.46 मिलियन थे, यह अनुमान जताया जा रहा है कि 2025 तक यह संख्या बढ़कर 1.57 मिलियन तक पहुंच सकती है। ऐसे में लोगों को फेफड़ों को स्वस्थ रखने के महत्व को समझाने और फेफड़ों के कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 1 अगस्त को विश्व लंग कैंसर दिवस मनाया जाता है।
Moringa Health Benefits In Hindi
विश्व लंग कैंसर दिवस का उद्देश्य - World Lung Cancer Day Significance
फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों को लेकर लोगों के बीज जागरूकता बढ़ाने और उन्हें इनसे बचाने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और घातक बीमारी से संबंधित कलंक और मिथकों को हराना है। इस दिन लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम और हेल्थ कैंपेन का आयोजन किया जाता है। इनकी मदद से लोगों को बीमारी के कारण, लक्षण, उपचार और दवाओं के विकल्प आदि को लेकर भी जागरूक किया जाता है।
Easy Way To Control Sugar Cravings In Hindi
विश्व लंग कैंसर दिवस का इतिहास - World Lung Cancer Day History In Hindi
लंग कैंसर फाउंडेशन ऑफ अमेरिका के अनुसार, पहली बार विश्व लंग कैंसर दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 2012 में की गई थी। तब से आजतक फेफड़ों के कैंसर के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 1 अगस्त को यह दिवस मनाया जा रहा है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited