ठेले पर चटकारे लेकर गोलगप्पे खाने वाले सावधान! इस राज्य सरकार ने कसा पानी पूरी बेचने वालों पर शिकंजा, जानलेवा बीमारी को दे रहे न्योता
Why Karnataka Government ben Paani Puri: भारत के इस राज्य में जगह-जगह पानी पुरी के पानी के सैंपल कलेक्ट किए गए। जिसमें गोलगप्पे के नमूनों में कुछ ऐसे तत्व देखने को मिले जो हमारी सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते थे। आइए जानते हैं कहां का है मामला और कौन से मिले तत्व?
Karnataka banned Paani puri
दक्षिण भारत के राज्य कर्नाटक के खाद्य सुरक्षा विभाग ने स्ट्रीट पर बेचे जाने वाले कई तरह के फूड्स के सैंपल कलेक्ट किए थे। जिनकी जांच करने पर विभाग को कुछ ऐसे तत्व देखने को मिले हैं जो हमारी सेहत को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं। पिछले 5 महीनों से लगातार सैंपल कलेक्ट करने का काम किया जा रहा था। जिसमें राज्य भर से लगभग 4000 नमूनों को एकत्रित किया गया। आइए विस्तार से जानते क्या है पूरी खबर जिसमें एर राज्य सरकार ने गोलगप्पे और गोभी मंचूरियन जैसे स्ट्रीट फूड पर रोक लगाने की तैयारी की है।
लगातार शिकायतों के बाद कार्यवाहीकर्नाटक राज्य के खाद्य सुरक्षा एवं मानक आयोग के आयुक्त के. श्रीनिवास ने बताया कि उन्हें लगातार लोगों की शिकायतें मिल रही थीं कि वह स्ट्रीट फूड खाने के बाद उल्टी, दस्त जैसी स्वास्थ्य समस्याओं के शिकार हुए हैं। जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य भर में एक साथ एक वृहद अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 4000 फूड सैंपल को सिलेक्ट किया गया।
हानिकारक रंगों का उपयोग
खाद्य सुरक्षा विभाग के अनुसार कलेक्ट किए गए सैंपल में टारट्रेजिन, सनसेट येलो, रोडामाइन बी और ब्रिलियंट ब्लू जैसे आर्टिफिशियल रंग देखने को मिले। जो हमारे शरीर में जाने के बाद कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण भी बन सकते हैं। इसके अलावा इन रंगों वाले फूड्स को खाने से डायबिटीज, और किडनी फेल्योर जैसी गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं।
लगाम लगाने की तैयारी
कर्नाटक राज्य सरकार इस फूड सैंपल के रिजल्ट आने के बाद गोल गप्पे और गोभी मंचूरियन जैसे स्ट्रीट फूड की बिक्री पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। यदि आप स्ट्रीट पर खड़े होकर गोलगप्पे खाने के शौकीन हैं तो आपको अपनी हेल्थ को लेकर भी सतर्क होने की जरूरत है।
Vegetables To Avoid In Rainy Season
कड़ी कार्यवाहीराज्य सरकार ऐसे असुरक्षित खाद्य पदार्थों को बेचने वालों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा विभाग कड़ी कार्यवाही की तैयारी कर रहा है। जिसमें बैन फूड्स को बेचने वाले के खिलाफ न्यायालय में मुकदमा चलाया जाएगा और यदि व्यक्ति दोषी पाया जाता है तो उस पर 10 लाख रुपए तक का जुर्माना और 7 साल कैद की सजा हो सकती है।
गोलगप्पे खाने के नुकसान- गोलगप्पे खाने से टाइफाइड की समस्या हो सकती है।
- एसिड की अधिक मात्रा के कारण गोलगप्पे पेट में जलन की वजह बन सकते हैं।
- पानी की अशुद्धता के कारण गोलगप्पे डायरिया जैसी समस्या की भी वजह बन सकते हैं।
- सोडियम की अधिक मात्रा गोलगप्पे को ब्लड प्रेशर बढ़ाने का कारण भी बना सकती है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited