छोटे बच्चों के लिए क्यों जरूरी है प्रोटीन? बच्चे को रोज कितना और कैसे दें पर्याप्त प्रोटीन - डॉक्टर से जानें
Why Protein Is Important For Babies: एक आम धारणा है कि प्रोटीन सिर्फ व्यस्क, जिम जाने वाले लोग, एथलीट या पहलवानों के लिए ही आवश्यक होता है। लेकिन आपको बता दें कि छोटे बच्चे या शिशुओं के लिए भी प्रोटीन बहुत आवश्यक होता है। उनकी डाइट में आपको प्रोटीन जरूर शामिल करना चाहिए।
Why Is Protein Important For Babies
Why Is Protein Important For Babies: प्रोटीन हमारे शरीर के बिल्डिंग ब्लॉक होते हैं। आमतौर पर लोग सिर्फ ऐसा मानते हैं कि प्रोटीन जरूरत बॉडीबिल्डर को ही होती है, लेकिन ऐसा नहीं है। आपको बता दें मानव शरीर के प्रोटीन एक बहुत ही महत्वपूर्ण माइक्रोन्यूट्रिएंट है। यह हमारे शरीर के कई महत्वपूर्ण कार्यों में बहुत अहम भूमिका निभाता है। हरेक व्यक्ति को अपनी डाइट से पर्याप्त प्रोटीन जरूर लेना चाहिए और आपको बता दें कि यह सिर्फ बड़ों के लिए ही नहीं, बल्कि छोटे बच्चों के लिए भी बहुत आवश्यक होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह बच्चे के संपूर्ण शारीरिक व मानसिक विकास में मदद करता है। यहां तक आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि छोटे बच्चों का प्रोटीन का दैनिक इनटेक वयस्कों से भी अधिक होता है। उन्हें शरीर के वजन के अनुसार प्रति किलोग्राम 1.5 ग्राम तक प्रोटीन की आवश्यकता होती है। लेकिन ज्यादातर लोगों के साथ यह समस्या देखने को मिलती है कि बच्चे को पर्याप्त प्रोटीन कैसे खिलाएं इसको लेकर वे काफी परेशान रहते हैं। हेल्थ इन्फ्लूएंसर और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सांची रस्तोगी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बच्चे के लिए प्रोटीन क्यों आवश्यक और आप कैसे बच्चे को पर्याप्त प्रोटीन खिला सकते हैं, सबकुछ बताया है। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं.
शिशुओं के लिए प्रोटीन क्यों आवश्यक है - Why Is Protein Important For Babies In Hindi
डॉ. सांची के की मानें तो बच्चे के मस्तिष्क का विकास, उसका वजन बढ़ना और उसकी लंबाई जल्दी बढ़ाने के लिए उसे शुरु से ही भरपूर पोषण देना आवश्यक है। इन सभी में प्रोटीन बहुत अहम भूमिका निभाता है। इसलिए बच्चे को नियमित जरूर के अनुसार प्रोटीन जरूर देना चाहिए।
शिशुओं को प्रोटीन कैसे खिला सकते हैं - How To Give Protein To Babies In Hindi
डॉ. सांची के अनुसार, उन्हें प्रोटीन देना का सबसे अच्छा तरीका है कि हर भोजन में आप उन्हें कोई भी प्रोटीन से भरपूर फूड जरूर शामिल करें। ऐसे कई खाद्य पदार्थ हैं, जिन्हें आप अपने बच्चे को बिनी किसी संकोच के खिला सकते हैं। इनमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक होते हैं जैसे अंडा, पनीर, दही, टोफू और अनाज ओट्स, क्विनोआ, बाजरा, बीन्स, फलियां और दालें। इसके अलावा ये चीजें भी खिलाएं..
- कम से कम 1 भोजन में दही दें
- नट्स और बीजों के मिश्रण वाला दलिया खिलाएं।
- सप्ताह में कम से कम 3-4 बार अंडे दें। रोज भी दे सकते हैं।
- खिचड़ी, दालों के साथ अनाज, अंकुरित और फर्मेंटेड फूड जैसे इडली, डोसा आदि दें।
इसके अलावा, उन्हें कई अन्य प्रोटीन से भरपूर चीजें भी अलग-अलग रूप में दी जा सकती हैं जैसे,
- लाल राजमा की टिक्की
- पीली चने की टिक्की
- गोल्डन सोयाबीन टिक्की
- आलू/शकरकंद पनीर से बनी गुलाबी टिक्की
- मटर/ब्रोकोली/पालक से बनी हरी टिक्की ।
- हुम्मुस
- पनीर + दही
- मूंग दाल कटलेट
- बेसन चिल्ला
- ओट्स उपमा/पैनकेक
- कढ़ी चावल
- राजमा/छोले चावल
- इडली
- डोसा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
वेजिटेरियन के लिए प्रोटीन का सुपरडोज हैं ये 10 फूड, सूखी लकड़ी से शरीर को भी बना सकते हैं लोहे जैसा, खाकर बनेंगे पहलवान
गैस और कब्ज नहीं लेने दे रही चैन तो अपनाएं आचार्य बालकृष्ण का बताया ये नुस्खा, डाइजेशन बन जाएगा मशीन जैसा तेज
जवानी में आंखों को बूढ़ा कर देती है इस विटामिन की कमी, जानें कौन सी चीजें खाने से होगी जल्द पूर्ति
गुनगुने पानी में नींबू पानी के साख घोलकर पी जाएं ये 2 चीज, झूलते हुए पेट को महीने भर में अंदर धंसा देगी ये देसी ड्रिंक
रोज सुबह अंकुरित कर खाएं ये 3 चीज, महंगी डाइट और हैवी एक्सरसाइज के बिना भी हो जाएगा वेट लॉस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited