पीले रंग की चीजें डाइट में क्यों शामिल करनी चाहिए? जानें इन्हें खाने से सेहत को क्या-क्या मिलते हैं फायदे
Yellow Color Foods Benefits In Hindi: सिर्फ हरे रंग की सब्जियां ही नहीं, अगर आप पीले रंग की चीजों को अपनी दैनिक डाइट का हिस्सा बनाएं, तो इससे सेहत को कई फायदे मिलेंगे। इस लेख में जानें आप पीले रंग की किन-किन चीजों को डाइट में शामिल कर सकते हैं।
Yellow Color Foods Benefits
Yellow Color Foods Benefits In Hindi: बसंत पंचमी के दिन के दिन पीले रंग का एक खास महत्व होता है। इस दिन सरस्वती माता को प्रसन्न करने के लिए लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं, साथ ही पीले रंग का भोग और भोजन भी तैयार करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं सिर्फ बसंत पंचमी पर ही नहीं, आप पीले रंग के फूड्स को अपनी दैनिक डाइट का हिस्सा भी बना सकते हैं। बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि पीले रंग की चीजें, डाइट में शामिल क्यों करनी चाहिए? हम में से ज्यादातर लोग हरी सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करने पर अधिक ध्यान देते हैं। यह सही है कि हरी-पत्तेदार सब्जियां सेहत के लिहाज से बहुत फायदेमंद होती हैं। लेकिन आपको बता दें कि पीले रंग के फूड्स समान रूप से ही स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होते हैं। अगर आप नियमित पीले रंग के फूड्स खाएं, तो इससे सेहत को जबरदस्त फायदे मिल सकते हैं। अब सवाल यह उठता है कि ऐसे कौन-कौन से पीले फूड्स हैं, जिनका सेवन रोज किया जा सकता है? इस लेख में हम आपको पीले रंग के फूड्स खाने के फायदे और ऐसे फूड्स बता रहे हैं जिन्हें आप रोज खा सकते हैं।संबंधित खबरें
पीले रंग की चीजें डाइट में शामिल क्यों करने चाहिए- Why Should Include Yellow Color Foods In Diet In Hindi
पीले रंग की चीजें खाने से न सिर्फ शरीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है, बल्कि यह त्वचा और बालों से लेकर मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी होते हैं। इनका सेवन करने से शरीर की इम्यूनिटी भी मजबूत बनती है। असल में पीले रंग के फूड्स में कैरोटीनॉयड, बायोफ्लेवोनोइड्स, विटामिन सी और बीटाकैरोटीन जैसे फाइटोन्यूट्रिएंट्स और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। जो शरीर को स्वस्थ रखने में कई तरह से भूमिका निभाते हैं। ये फ्री-रेडिकल्स को बेअसर करते हैं, जो कैंसर, डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल और हृदय रोग जैसी कई गंभीर रोगों के खतरे को बढ़ाते हैं। इसके अलावा, इनका सेवन करने से एजिंग के लक्षण कम होते हैं, त्वचा से जुड़ी समस्याएं दूर होती हैं और त्वचा में प्राकृतिक निखार बना रहता है। ये हड्डियों व मांसपेशियों के स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी होते हैं।संबंधित खबरें
किन-किन पीले रंग की चीजों को डाइट में शामिल कर सकते हैं- Yellow Foods List To Include In Diet In Hindi
- कृष्ण फल (Passion Fruit)
- पीली शिमला मिर्च (Yellow Bell Pepper)
- केला (Banana)
- अनानास (Pineapple)
- आम (Mango)
- नींबू (Lemon)
- डेंडिलियन (Dandelion)
- हल्दी (Turmeric)
रोज इन फूड्स को डाइट में शामिल करके आप गंभीर बीमारियों को खुद से दूर रख सकते हैं, अगर आप स्वस्थ रहना चाहते हैं तो इन फूड्स का नियमित सेवन कर सकते हैं।संबंधित खबरें
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN हेल्थ डेस्क author
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited