वैक्सीन लगवाए बिना भी कुछ लोग क्यों नहीं हुए Covid-19 का शिकार, स्टडी में सामने आई वजह

Covid-19 New Update In Hindi: कोरोना महामारी की वजह से एक ही घर के कई-कई लोग संक्रमित हुए। लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी थे जिन्होंने न तो कभी वैक्सीन लगवाई और न ही ज्यादा सावधानी बरती। लेकिन फिर भी वे वायरस की चपेट में नहीं आए। ऐसा होने के पीछे क्या कारण थे अध्ययन में इसका खुलासा हुआ है।

Covid-19 New Update In Hindi

Covid-19 New Update In Hindi

Covid-19 New Update In Hindi: कोरोना महामारी के दौरान करोड़ों लोग इससे संक्रमित हुए। कोविड-19 वायरस के प्रकोप के चलते करोड़ों लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी। कोरोनावायरस से लोगों से लोगों को संक्रमित होने से बचाने के लिए दुनिया भर में लोगों को नैक्सीन बनाई गईं। इस बीच बुहत से लोग ऐसे भी थे जिन्होंने कभी कोविड वैक्सीन के लिए टीका नहीं लगवाया, लेकिन फिर भी वे कोविड की चपेट में नहीं आए है। ऐसे में बहुत से लोगों ने यह पूछा कि आखिर ऐसा कैसे हुआ। इतने सारे लोग ऐसे थे जिन्होंने कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन नहीं लगवाई थी, लेकिन फिर भी वे इसकी चपेट में नहीं आए। अब एक नई स्टडी में इस बात का खुलासा हुआ है कि आखिर क्यों कुछ लोग कोविड की चपेट में नहीं आए। इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

क्यों कोविड की चपेट में नहीं आए कुछ लोग

महामारी के दौरान बहुत से लोग ऐसे थे जिन्होंने वायरस से बचाव के लिए जरूरी एहतियात बरती। लेकिन फिर भी कुछ लोग ऐसे थे जिनके परिवार के अन्य सदस्य तो पीड़ित हुए, लेकिन उन्हें कोरोना ने चपेट में नहीं लिया। इसके पीछे की वजह जानने के लिए वेलकम सैंगर इंस्टीट्यूट, इंपीरियल कॉलेज लंदन और यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन की ओर से एक अध्ययन किया गया।

Homemade Drink For Weight Loss

इसमें रिसर्चर्स ने ऐसे प्रतिभागियों को लिया जिन्हें पहले कभी कोविड नहीं हुआ था। साथ ही, उन्हें पहले कभी कोविड वैक्सीन भी नहीं लगी थी। अध्ययन में इन लोगों को नेजल स्प्रे की मदद से SARS-CoV-2 के ओरिजिनल स्ट्रेन की बहुत कम डोज के साथ एक्सपोज किया गया। इस अध्ययन में ऐसे 16 प्रतिभागी शामिल थे। वैज्ञानिकों ने यह प्रतिभागियों के नाक और गले के सैंपल लिए गए। ये सैंपल वायरस के संपर्क में आने से पहले और बाद में लिए गए। अध्ययन के परिणाम चौंकाने वाले हैं।

अध्ययन में क्या पाया गया

वैज्ञानिक अध्ययन के परिणाम को देखकर हैरान रह गए । क्योंकि सभी प्रतिभागियों को समान रूप से कोविड वायरस की समान डोज देने के बाद भी, उनकी जांच पॉजिटिव नहीं आई। हालांकि, कुछ लोग वायरस से संक्रमित हो चुके थे। ऐसे में कोविड के प्रतिभागियों को अलग-अलग तीन कैटेगरी में बांटा गया।

Benefits Of Saunf For Weight Loss

पहली कैटेगरी

इन लोगों में सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण देखने को मिले, जो पूरी तरह से संक्रमित लोगों के समान ही थे।

दूसरी कैटेगरी

इस कैटेगरी वाले लोगों में लक्षण बहुत हल्के या कम देखने को मिले।

तीसरी कैटेगरी

इस कैटेगरी वाले लोगों में ऐसे लोग रखे गए जो संक्रमित थे लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं देखने को मिेले।

जब वैज्ञानिकों ने तीनों ही कैटेगरी के लोगों की टाइमिंग और सेल्युलर रिस्पॉन्स की तुलना की , तो उन्होंने कुछ खास पैटर्न नोटिस किए। जैसे दूसरी कैटेगरी के लोगों में संक्रमित होने के अगले दिन नाक से इम्यून सेल्स का तुरंत और मजबूती के साथ संचयन देखा गया।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Vineet author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited